ईरान पर लगे प्रतिबंधों पर अमल होगा: अमरीका

ईरान का परमाणु संयंत्र

इमेज स्रोत, b

अमरीका ने कहा है कि वो ईरान पर उसके परमाणु कार्यक्रम की वजह से लगाए गए प्रतिबंधों पर अमल की दिशा में आगे बढ़ रहा है.

अमरीका का ये भी कहना है कि उसने ऐसे कई लोगों और दुबई स्थित एक कंपनी को भी प्रतिबंधित कर दिया है जिन पर ईरान को मदद पहुंचाने का आरोप है.

ईरान का दावा है कि वो अपने परमाणु कार्यक्रम पर अंतरराष्ट्रीय समुदाय से अब भी बातचीत कर रहा है.

वहीं अमरीका का कहना है कि वो ईरान पर कोई नए प्रतिबंध नहीं लगाना चाहता है.

लेकिन अमरीका का ये भी कहना है कि वो ईरान पर लगाए गए मौजूदा प्रतिबंधों को लागू कराने के लिए प्रतिबद्ध है.

अमरीका समेत पश्चिमी देशों का मानना है कि ईरान अपने परमाणु कार्यक्रम की आड़ में परमाणु हथियार विकसित कर रहा है लेकिन ईरान इससे लगातार इंकार करता रहा है.

ईरान का दावा है कि उसका परमाणु कार्यक्रम शांतिपूर्ण उद्देश्यों के लिए है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> आप यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>