ऑस्ट्रेलिया में भारतीयों की दास्तां

- Author, नितिन श्रीवास्तव
- पदनाम, बीबीसी संवाददाता, पर्थ से
ऑस्ट्रेलिया एक ऐसा देश है जिसे किस्मत वाला देश कहा जाता है. दशकों से यहां दूसरे मुल्कों के लोग आए हैं और इसके विभिन्न रंगों में घुल-मिल गए हैं.
इनमें एक बड़ी तादाद भारतीयों की भी है. क्या आज भी ऑस्ट्रेलिया में सभी भारतीयों के सपने सच होते हैं या कई ऐसे भी हैं जो एक टीस के साथ यहां रह रहे हैं?
इसके साथ ही इस विशेष ऑस्ट्रेलिया श्रृंखला में आपको मिलवाएंगे उस भारतीय छात्र से भी जिस पर छह वर्ष पहले मेलबर्न में जानलेवा हमला हुआ था.
छात्र कोमा में भी रहा लेकिन क्यों उसने ऑस्ट्रेलिया में ही बसने का मन बनाया?
आपको कुछ ऐसे भी भारतीयों से मिलवाएंगे जिन्होंने अपने हौसले और लगन के बूते ऑस्ट्रेलिया में न सिर्फ़ करोड़ों का कारोबार खड़ा किया है बल्कि अब वे इस समाज की आवाज़ का एक हिस्सा भी बन चुके हैं.
इस विशेष पेशकश में एक ऐसी 12 वर्षीय लड़की की भी कहानी पढ़िएगा जो लड़कों की क्रिकेट टीम का हिस्सा बन चुकी है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>








