धोनी ने भरा जीत का रंग, वेस्टइंडीज़ हारा

भारतीय क्रिकेट प्रशंसक

इमेज स्रोत, AFP GETTY

क्रिकेट विश्व कप के पर्थ में खेले गए पूल बी के मुक़ाबले में भारत ने वेस्टइंडीज़ को चार विकेट से हरा दिया है.

विश्व कप टूर्नामेंट में भारत अजेय बना हुआ है और उसने अपने चारों मुक़ाबले जीते हैं. मिस्टर फ़िनिशर महेंद्र सिंह धोनी एक छोर पर डटे रहे और भारत को जीत दिलाकर ही दम लिया.

धोनी ने 40वें ओवर में चौका जड़कर भारत की जीत पक्की की. धोनी ने 56 गेंदों पर तीन चौकों और एक छक्के की मदद से 45 रन बनाए. उन्होंने आर अश्विन के साथ सातवें विकेट के लिए 51 रन की अहम साझेदारी भी की.

धोनी

इमेज स्रोत, AP

भारत ने 39.1 ओवर में छह विकेट खोकर 185 रन बनाए और मैच छह विकेट से जीत लिया.

इससे पहले, वेस्टइंडीज़ की पूरी टीम 44.2 ओवरों में 182 रन पर सिमट गई थी.

भारत के तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी को मैन ऑफ़ द मैच के ख़िताब से नवाज़ा गया.

मुश्किल में भारत

सुरेश रैना

इमेज स्रोत, AP

भारत एक समय मुश्किल में फंस गया था, जब उसके छह बल्लेबाज़ 134 के स्कोर पर पैवेलियन लौट गए थे. इसके बाद धोनी और अश्विन के साथ अहम साझेदारी कर टीम की जीत पक्की की.

वेस्टइंडीज़ से मिली 183 रन की चुनौती का पीछा करते हुए भारत ने छह बल्लेबाज़ गंवा दिए हैं.

भारत का छठा विकेट रविंद्र जडेजा के रूप में गिरा. स्कवॉयर लेग पर सैमुअल्स ने तीसरे प्रयास में जडेजा का कैच लपका. जडेजा ने 13 रन बनाए और कप्तान

महेंद्र सिंह धोनी के साथ छठे विकेट के लिए 27 रन की साझेदारी की. जडेजा का विकेट 134 रन के योग पर गिरा.

भारत को पाँचवां विकेट सुरेश रैना के रूप में गिरा था. बाएं हाथ के बल्लेबाज़ रैना स्मिथ की गेंद पर विकेट के पीछे लपके गए.

रैना का विकेट 22वें ओवर की आखिरी गेंद पर गिरा. उन्होंने 25 गेंदों पर 22 रन बनाए. रैना का विकेट 107 रन के योग पर गिरा.

इससे पहले, आजिंक्य रहाणे 18वें ओवर में रोच की गेंद पर आउट हुए.

रहाणे (14) का कैच विकेटकीपर दिनेश रामदीन ने लपका. 18 ओवर की समाप्ति पर भारत का स्कोर 78 रन था.

भारत को नियमित झटके

रहाणे

इमेज स्रोत, AP

इससे पहले, भारत को बड़ा झटका विराट कोहली के रूप में लगा था. कोहली का विकेट आंद्रे रसेल ने 15वें ओवर की आख़िरी गेंद पर लिया.

विराट कोहली लंबा शॉट खेलने के फेर में लॉन्ग लेग पर मार्लन सैमुअल्स के हाथों लपके गए.

कोहली ने 36 गेंदों पर पाँच चौकों की मदद से 33 रन की पारी खेली.

कोहली

इमेज स्रोत, AFP

इससे पहले, शिखर धवन और रोहित शर्मा की सलामी जोड़ी पैवेलियन लौट गई थी.

वेस्टइंडीज़ के तेज़ गेंदबाज़ जेरोम टेलर ने धवन और रोहित के विकेट चटकाए. उन्होंने पहले धवन का विकेट झटका और फिर रोहित को विकेट के पीछे कैच कराया.

रोहित सिर्फ़ सात रन ही बना सके, जबकि धवन भी दो अंकों तक नहीं पहुँच सके और नौ रन पर आउट हो गए.

वेस्टइंडीज़ की पारी

होल्डर

इमेज स्रोत, AP

पर्थ में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए वेस्टइंडीज़ की पूरी टीम 44.2 ओवरों में 182 के स्कोर पर आउट हो गई थी.

कप्तान जेसन होल्डर (57) ने एक छोर पर मोर्चा संभालते हुए वेस्टइंडीज़ की टीम को इस स्कोर तक पहुँचाने में अहम योगदान दिया.

एक समय वेस्टइंडीज़ के सात बल्लेबाज़ 85 रन के योग पर पैवेलियन लौट गए थे.

भारत की तरफ़ से टीम में वापस लौटे तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी ने तीन विकेट लिए, जबकि उमेश यादव और रविंद्र जडेजा ने वेस्टइंडीज़ के दो-दो खिलाड़ियों को आउट किया.

विकेटों का पतझड़

मोहम्मद शमी

इमेज स्रोत, AFP

एक समय वेस्टइंडीज़ बेहद मुश्किल में था और उसके सात विकेट 85 रन के योग पर गिर गए थे. लेकिन आठवें विकेट के लिए 39 और नौवें विकेट के लिए 51 रन की अहम साझेदारियों के दम पर वेस्टइंडीज़ 182 का स्कोर खड़ा करने में कामयाब रहा.

वेस्टइंडीज़ का सातवाँ विकेट आंद्रे रसेल के रूप में गिरा था. रसेल सिर्फ़ आठ रन ही बना सके. रसेल को रविंद्र जडेजा की गेंद पर विराट कोहली ने कैच किया.

इससे पहले, जोनाथन कार्टर को ऑफ़ स्पिनर अश्विन ने अपनी फिरकी में उलझाकर मोहम्मद शमी के हाथों कैच कराया.

कार्टर ने 21 रन बनाए. उनका विकेट 22वें ओवर में गिरा.

क्रिस गेल

इमेज स्रोत, Reuters

वेस्टइंडीज़ को पाँचवां झटका लैंडल सिमंस के रूप में लगा था. उन्हें मोहित शर्मा ने उमेश यादव के हाथों कैच कराया.

सिमंस सिर्फ़ नौ ही रन बना सके.

गेल फिर हुए फेल

मोहित शर्मा

इमेज स्रोत, Getty

वेस्टइंडीज़ को आठवें ओवर की अंतिम गेंद और नौवें ओवर की पहली गेंद पर दो झटके लगे.

गेल को मोहित शर्मा ने मोहम्मद शमी की गेंद पर लपका. गेल ने 27 गेंदों पर 21 रन बनाए.

इसके बाद अगले ओवर में उमेश यादव की गेंद पर दिनेश रामदीन की गिल्लियां बिखर गईं.

शमी ने गेल के रूप में दूसरा विकेट लिया. इससे पहले उन्होंने स्मिथ का विकेट झटका, जबकि मार्लन सैमुअल्स (2) रन आउट हुए.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>