'फ़र्ग्यूसन पुलिस के खिलाफ़ भेदभाव के सबूत'

इमेज स्रोत, BBC World Service

अमरीकी मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक़ अमरीका के न्याय विभाग को मिज़ूरी राज्य के फ़र्ग्यूसन इलाके की पुलिस के ख़िलाफ़ नस्लीय भेदभाव के सबूत मिले हैं.

माना जा रहा है कि जांच एजेंसी पुलिस विभाग को बिना कारण जांच करने और बिना ठोस सबूत के लोगों की गिरफ़्तारियां करने का आरोप लगाएगी.

बीते अगस्त में एक काले युवक माइकल ब्राउन की हत्या के बाद मामले की जांच शुरू की गई थी.

इमेज स्रोत, Reuters

18 वर्ष के माइकल ब्राउन को डैरेन विल्सन नाम के पुलिस अधिकारी ने फ़र्ग्यूसन के सेंट लुई इलाक़े में नौ अगस्त को गोली मारी थी जिससे युवक की मौत हो गई थी.

कुछ ही देर में पुलिस अफ़सर डैरन विल्सन के साथ उनकी झड़प हुई और कथित तौर पर विल्सन ने उन्हें गोली मार दी.

'अदालतों में भी भेदभाव'

एक अन्य रिपोर्ट में पुलिस अफ़सर डैरन विल्सन को बरी करने की उम्मीद की जा रही है.

इस रिपोर्ट के बारे में किसी अज्ञात अधिकारी ने अमरीकी मीडिया को बताया है. रिपोर्ट में इस बात के भी सबूत दिए जाएँगे कि अदालतों में भी नस्ल के आधार पर भेदभाव होता है.

इमेज स्रोत, Reuters

इस मामले में आधिकारिक घोषणा बुधवार को होने की उम्मीद है.

मिज़ूरी राज्य के गर्वनर के प्रवक्ता ने कहा, "हमने रिपोर्ट नहीं देखी है इसलिए किसी भी तरह की कोई टिप्पणी नहीं कर सकते."

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>