सिख लड़के ने लिया अनूठे तरीके से बदला

वीडियो ग्रेब

इमेज स्रोत,

    • Author, बीबीसी ट्रेंडिंग
    • पदनाम,

रोज़ाना की नस्ली छेड़छाड़ से तंग आकर दक्षिण अमरीका के जॉर्जिया में रहने वाले एक सिख लड़के ने इसका जबाव देने का अनोखा तरीका अपनाया.

स्कूल बस में बच्चे उसे 'टेररिस्ट' (आतंकवादी) कहकर चिढ़ाते थे.

यह बच्चा एक दिन कैमरा ले आया और जैसे ही बच्चों ने उसे छेड़ना शुरू किया, उसने कैमरा ऑन कर दिया.

वीडियो में इस सिख बच्चे का चेहरा दिखाई देता है और उसके पीछे कुछ बच्चे 'टेररिस्ट! टेररिस्ट! ' चिल्लाते हुए दिखाई देते हैं.

पीड़ित बच्चा कैमरे में बतलाता है, "ये बच्चे मुझसे नस्ली व्यवहार कर रहे हैं. पीछे खड़ी एक लड़की उससे कहती है, हमारी फिल्म उतारना बंद करो!"

लेकिन लड़का इनकार करते हुए कहता है, "अगर तुम मुझसे ऐसा व्यवहार करती रही तो मैं बंद नहीं करूंगा."

उसने ये वीडियो खुद यूट्यूब पर अपलोड किया लेकिन अब इसे 'प्राइवेट' यानी निजी ऑप्शन पर सेट कर दिया गया है.

लेकिन इससे पहले इस वीडियो की डुप्लीकेट कॉपी को लगभग पचास लाख बार देखा जा चुका था.

इस वीडियो से ना सिर्फ नस्ली रवैए पर बल्कि 'बुलिंग' (डराने धमकाने) पर भी बहस फिर छिड़ गई है.

तमाम तरह की टिप्पणियां

racial bullying in schools-bbc
इमेज कैप्शन, इस वीडियो को तमाम तरह के कमेंट्स मिले हैं

इस वीडियो के नीचे तमाम तरह की टिप्पणियां लिखी हैं.

कुछ लोगों ने इस बच्चे के साहस की तारीफ़ की है तो कुछ इस बात से हैरान हैं कि इस सिख बच्चे को 'टेररिस्ट' बुलाया जा रहा था.

वीडियो के बारे में कुछ नस्ली टिप्पणियां भी की गई हैं.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)