पाकिस्तान: बंदूक के साए में शिक्षा

बंदूक के साए में शिाक्षा

पाकिस्तान के कई स्कूली शिक्षक अब अपनी जेब में क़लम के साथ साथ रिवाल्वर भी रखने लगे हैं.

कुछ स्पोर्ट्स टीचरों को बच्चों को खेल कूद सिखाने के साथ साथ स्कूल की सुरक्षा की ज़िम्मेदारी भी दी गई है.

पेशावर के आर्मी स्कूल पर हुए चरमपंथी हमले के बाद वहां की ज़िंदगी मानो बदल सी गई है.

बंदूक के साए में स्कूल

स्कूल में बंदूक

उस स्कूल के शिक्षक मुहम्मद इक़बाल 9 एमएम बोर की बेरेटा पिस्तौल दिखाते हुए कहते हैं, "'यह मेरी निजी बंदूक है, अब इसे लेकर स्कूल आने लगा हूं."

स्कूल ने बड़े पैमाने पर हथियार ख़रीदे हैं और स्पोर्टस टीचरों को सुरक्षा अधिकारी का अतिरिक्त काम दे दिया है.

स्कूल का मानना है कि सभी जगह सभी बच्चों को सुरक्षा देना पुलिस के वश की बात नहीं है. लिहाज़ा, ख़ुद इंतजाम करना बेहतर है.

स्कूल के बाहर सुरक्षा व्यवस्था

यह हाल सिर्फ पेशावर नहीं, पाकिस्तान के दूसरे इलाकों के स्कूलों का भी है.

पर कई स्कूलों के शिक्षकों और स्टाफ के दूसरे लोगों ने इससे मना भी कर दिया है, उनका कहना है कि वे पढ़ाने आए हैं, सुरक्षा दस्ता का हिस्सा बनने नहीं.

वे यह भी कहते हैं कि चरमपंथी हमले की सूरत में मोर्चा संभालने लिए वे नहीं बने हैं.

सुरक्षा व्यवस्था संभाल रहे हैं स्कूल

'पश्तून परंपरा का हिस्सा है हथियार'

बड़े पैमाने पर विरोध के बाद प्रांतीय सरकार ने अपने रुख को थोड़ा नरम बनाया. अब सरकार कह रही है कि शिक्षक चाहें तो अपने लाइसेंसी हथियार लेकर स्कूल आ सकते हैं, वरना कोई ज़बरदस्ती नहीं है.

प्रशासन का कहना है कि पश्तून के क़बायलियों में हथियार रखना और कहीं जाने पर उन्हें लेकर चलना तो उनकी परंपरा का हिस्सा है. वे बंदूक वगैरह लेकर तो वैसे भी चलते हैं. सरकार तो बस इस पूरे मामले को औपचारिक बना रही है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)