नाइजीरिया: स्कूल में हमला, 47 छात्रों की मौत

इमेज स्रोत, AFP
उत्तर-पूर्वी नाइजीरिया के पोटिस्कम शहर के एक स्कूल में हुए आत्मघाती हमले में 47 स्कूली छात्र मारे गए हैं.
ये हमला लड़कों के विज्ञान एवं तकनीकी के एक स्कूल में हुआ. पुलिस को शक है कि चरमपंथी समूह बोको हराम इस हमले का ज़िम्मेदार है.
बोको हराम चरमपंथी समूह इस्लामी राज्य को स्थापित करने के मक़सद से पिछले पांच वर्षों के अपने अभियान में स्कूलों को निशाना बनाता रहा है, इन हमलों में हज़ारों लोग मारे गए हैं.
समाचार एजेंसी एपी के मुताबिक़ हमले में बाल बाल बचे लोगों का कहना है कि हमलावर स्कूल की वर्दी में आया था और उसने ख़ुद को उड़ा लिया.
पुलिस प्रवक्ता एमानुएल उजुक्वु ने बीबीसी की नाइजीरियाई सेवा को बताया कि इस आत्मघाती हमले में 47 लोग मारे गए जबकि 79 ज़ख़्मी हो गए.
ख़ूनी चरमपंथी अभियान
स्कूल के पास रहने वाले अदामु अलक़ासिम ने समाचार एजेंसी एएफ़पी को बताया कि स्कूल में ख़ून बिखरा पड़ा था, घायलों और मृतकों के टूटे जूते बिखरे हुए थे.

इमेज स्रोत, AFP
बोको हराम जिसके नाम का मतलब है पश्चिमी शिक्षा हराम है. इस समूह ने बच्चों को स्कूल जाने से रोकने और पश्चिमी शिक्षा न लेने का अभियान चला रखा है.
अप्रेल में इस चरमपंथी समूह ने 200 से ज़्यादा लड़कियों का एक बोर्डिंग स्कूल से अपहरण किया था अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर इसको लेकर प्रतिक्रियाएं हुई थी.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)












