साइबर हमला सबसे बड़ा खतरा

इमेज स्रोत, Reuters
अमरीकी खुफ़िया एजेंसियों ने साइबर हमलों को देश के लिए सबसे बड़े खतरे में शामिल किया है.
इसे आतंकवाद से भी बड़ा खतरा माना गया है.
दुनिया भर के लिए खतरों के सालाना आकलन में यह बात कही गई है.

इमेज स्रोत, AP
अमरीका के राष्ट्रीय खुफ़िया निदेशक के दफ़्तर ने कहा है कि इन हमलों से बुनियादी ढांचे की बड़ी तबाही तो नहीं होगी.
हालांकि उनका ये भी कहना है कि विदेशी सरकारें और वैचारिक प्रेरणा से भरे हैकर अमरीका की आर्थिक प्रतियोगितात्मकता और राष्ट्रीय सुरक्षा को लगातार कमज़ोर करेंगे.
इन ख़तरों के लिए रूस, चीन, ईरान और उत्तर कोरिया को प्रमुख स्रोत के रूप में शामिल किया गया है.

इमेज स्रोत, AFP
अनुमान जताया गया है कि भविष्य में हमले का स्वरूप कैसा होगा.
इसके मुताबिक सूचनाओं को गायब या जारी करने की बजाय उन्हें ख़राब करने की कोशिश होगी जिससे कि उनकी विश्वसनीयता को कमज़ोर किया जा सके.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें<link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












