सॉफ्टवेयर इंडस्ट्री से बेहतर कमाई हेयर ड्रेसिंग में?

इमेज स्रोत, THINKSTOCK

    • Author, मारिया अतानासोव
    • पदनाम, बीबीसी कैपिटल

आपके माता-पिता आपसे उम्मीद करते हैं कि आप बड़े होकर डॉक्टर, इंजीनियर, वकील या कोई ऐसी ही प्रतिष्ठित नौकरी करेंगे. ज़्यादातर मौकों पर ऐसी नौकरियों से उनका तात्पर्य अच्छे वेतन से होता है.

लेकिन मान लीजिए आपका सपना कारपेंटर बनने का हो या फिर क्रेन ऑपरेटर बनने का तो परेशान मत होइए, इन कामों के जरिए भी आप आकर्षक वेतन कमा सकते हैं. कई बार प्रतिष्ठित नौकरियों से भी ज़्यादा.

हमने इंटरनेट साइट क्योरा से यही जानने की कोशिश की, हमने साइट से पूछा कि वो कौन कौन सी नौकरियां हैं जिसके बारे में लोग सोचते नहीं कि उसमें इतना भी पैसा होगा.

STY37388142स्मार्ट टीम लीडर से होता है नुक़सान?स्मार्ट टीम लीडर से होता है नुक़सान?याद रहे, स्मार्ट टीम की पहचान वाली एनरॉन 2001 में तालाबंदी की कगार पर पहुँची.2015-02-17T19:27:46+05:302015-02-18T11:57:42+05:302015-02-20T18:46:36+05:302015-02-20T18:46:34+05:30PUBLISHEDhitopcat2

इस साइट पर अलग अलग लोगों के मिल जवाब से हमें अप्रत्याशित नौकरियों के बारे में पता चला है जिसमें काफी ज्यादा पैसा है.

ओपेरा सिंगर डेविड लेह के मुताबिक न्यूयार्क सिटी में सबसे अच्छे वेतन वाला काम कारपेंटर का है.

लाखों में कारपेंटर की कमाई

इमेज स्रोत, Thinkstock

उन्होंने बताया, "कारनेजी हाल के कारपेंटर की न्यूनतम कमाई करीब तीन लाख डॉलर सालाना होती है. जबकि ओपेरा का प्रॉप मास्टर अमूमन चार लाख डॉलर सालाना तक कमा लेता है. वहीं मेट्रोपॉलिटन ओपेरा का मास्टर कारपेंटर सालाना 5 लाख डॉलर कमाता है, अपने बॉस से 20 फ़ीसदी ज़्यादा."

आपको अचरज हो, उससे पहले ही ये जान लेना भी दिलचस्प है कि न्यूयार्क में लिफ्ट मैन की कमाई भी काफी ज़्यादा होती है.

STY37375724सीईओ मिलते हैं तो क्या बातें करते हैं?सीईओ मिलते हैं तो क्या बातें करते हैं?मैनेजमेंट का ये कहना - 'वो नहीं समझते, वो नहीं देख पाते,' क्यों जायज़ नहीं है.2015-02-16T22:47:11+05:302015-02-20T13:50:32+05:302015-02-20T13:50:32+05:302015-02-20T13:50:32+05:30PUBLISHEDhitopcat2

डेविड एस रोसे ने बताया, "न्यूयार्क सिटी के कंस्ट्रक्शन साइट के बाहर लिफ्ट चलाने वाले का वेतन भी आकर्षक होता है. देखने में ऐसा लगता है कि वह लिफ्ट को चलाने के लिए केवल बटन दबाता है, वो करता भी यही ही है लेकिन हकीकत ये है कि कंस्ट्रक्शन साइट पर तैनात सभी मैनेजरों और अधिकारियों से उसका वेतन ज़्यादा होता है."

इमेज स्रोत, WIKIMEDIA JANINE

रोसे के मुताबिक लिफ्ट चलाने वाले को सालाना सैकड़ों हज़ार डॉलर सालाना मिलता है.

क्रेन चलाने वाले की कमाई

ठीक इसी तरह से क्रेन ऑपरेटर की कमाई भी उम्मीद के कहीं ज़्यादा होती है. निमिश प्राथा बताते हैं, "अगर आप न्यूयार्क जैसे शहर में रह रहे हों जहां काफी ज़्यादा ऊंची बिल्डिंगों का निर्माण कार्य चल रहा हो तो आप कम से कम पांच लाख डॉलर सालाना तो कमा ही लेंगे."

हालांकि प्राथा ये मानते हैं कि क्रेन ऑपरेटर का काम काफी मुश्किल और तनाव भरा होता है.

STY37312747इन उपकरणों के बिना जीवन नहीं चलेगाइन उपकरणों के बिना जीवन नहीं चलेगाएक नज़र उन उपकरणों पर जिसे आज के दौर में बेहद ज़रूरी माना जा रहा है.2015-02-12T20:06:57+05:302015-02-16T13:56:02+05:302015-02-16T14:20:53+05:302015-02-16T17:02:13+05:30PUBLISHEDhitopcat2

इमेज स्रोत, Thinkstock

हालांकि ऐसी भी नौकरियां है जो ना तो मुश्किल हैं और ना ही ख़तरनाक और उसमें पैसा भी ढेर सारा है. आरॉन बूडमैन के मुताबिक एक अच्छा डॉग वॉकर (कुत्ते को वॉक पर ले जाने वाला) भी अच्छी कमाई कर लेता है.

बूडमैन कहते हैं, "हमारा डॉग वॉकर एक बार के 25 डॉलर लेता है. वह एक बार में आठ कुत्तों को वॉक पर ले जाता है. दिन में दो बार. इतने से वह सालाना 96 हज़ार डॉलर कमा लेता है, वो भी ज़्यादातर कैश. वह सभी कुत्तों को लेकर जाकर कुत्तों के पार्क में दौड़ने के लिए छोड़ देता है. एक ट्रिप तीन घंटे का होता है. तो वह छह घंटे के काम में इतना कमा लेता है."

ऐसे ही स्विमिंग पूल की सफाई करना भी अच्छी कमाई वाला काम है. स्विमिंग पूल की सफाई करने वाले एक शख़्स ने अपना नाम नहीं बताते हुए कहा कि वो छह महीने के काम में 60 हज़ार डॉलर से ज़्यादा कमा लेता है.

स्वीमिंग पूल की सफ़ाई

उसने बताया, "मैं एक उपभोक्ता से प्रति सप्ताह 40 डॉलर लेता हूं. उनका पूल साफ़ रखता है और उसमें केमिकल डालता हैं. एक पूल की सफाई में 45 मिनट लगता है. सप्ताह में एक बार ही जाता हूं तो कई पूल क सफाई करता हूं. पिछले पांच साल से औसतन हर दिन 10 पूल की सफाई करता हूं. छह महीने तक सप्ताह में छह दिन कामा करता हूं. कभी कॉलेज नहीं गया लेकिन 18 साल की उम्र में अच्छा कमा लेता हूं."

इमेज स्रोत, THINKSTOCK

ऐसे में ज़ाहिर है कि कई स्वीमिंग पूल क्लीनर सालाना 1.20 लाख डॉलर तक कमा लेते हैं.

कई कंपनियां नौकरी के दौरान कर्मचारियों को प्रशिक्षण देती हैं. लुकास मंड कॉलेज की गर्मियों की छुट्टियों में स्थानीय बर्गर चेन में काम करते हैं. उन्होंने बताया, "मेरी बॉस 19 साल की है, दूसरी सुविधाओं के साथ 35 हज़ार डॉलर सालाना का वेतन है. वो बता रहीं थी कि 30 साल की उम्र तक वो रीजनल मैनेजर हो जाएगी और तब उसका वेतन एक लाख डॉलर सालाना होगा."

सॉफ्टवेयर से बेहतर करियर

स्टोर मैनेजर का वेतन भी आकर्षक होता है. वालमार्ट स्टोर के मैनेजर मर्रे गॉडफ्रे कहते हैं, "ठीक ठाक साइज़ के स्टोर मैनेजर को करीब दो लाख डॉलर सालाना वेतन मिलता है."

वालग्रीन ड्रग स्टोर के मैनेजर केटी नेलिस के मुताबिक ड्रग स्टोर के मैनेजर 40 साल की उम्र में रिटायर हो जाते हैं.

STY37356931आपकी सफलता के फ़ॉर्मूले में ये पहलू है क्या?आपकी सफलता के फ़ॉर्मूले में ये पहलू है क्या?सफलता का फ़ॉर्मूला तो मिल जाएगा, पर उसमें ये नहीं, तो सब बेकार.2015-02-15T21:28:05+05:302015-02-20T00:48:39+05:302015-02-20T00:54:02+05:302015-02-20T01:13:46+05:30PUBLISHEDhitopcat2

इमेज स्रोत, Thinkstock

भारत में हेयर ड्रेसर की कमाई सॉफ्टवेयर इंडस्ट्री के कर्मचारियों से ज्यादा होता है. हाल ही में भारतीय सैलून में कृतिका गोसुकुंडा ने कुछ हेयर स्टाइलिस्ट से उनकी कमाई के बारे में पूछा.

कृतिका ने कहा, "जूनियर हेयर ड्रेसर के तौर पर सैलून में काम करने वाले को हर महीने 90 हजार से एक लाख रुपये तक की कमाई हो जाती है. ख़ास दिन हो तो एक दिन में ये 30 हज़ार रुपये तक कमा लेते हैं."

कृतिका ने कहा, "हम सोचते थे कि सॉफ्टवेयर इंडस्ट्री के कर्मचारियों का वेतन सबसे ज़्यादा होता है, ये धारणा उस दिन टूट गई."

(क्योरा पर जवाब देने वालों को साइट की वास्तविक नाम देने की नीति के चलते अपना नाम देना होता है. गुणवत्ता और वैधता की जांच के लिए क्योरा उन विशेषज्ञों से उनके क्षेत्र के कुछ सवाल पूछता है.)

<italic><bold>अंग्रेज़ी में <link type="page"><caption> मूल लेख</caption><url href="http://www.bbc.com/capital/story/20140814-that-job-pays-how-much" platform="highweb"/></link> यहाँ पढ़ें, जो <link type="page"><caption> बीबीसी कैपिटल</caption><url href="http://www.bbc.com/capital" platform="highweb"/></link> पर उपलब्ध है.</bold></italic>

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>