इन उपकरणों के बिना जीवन नहीं चलेगा

इमेज स्रोत, Studio Banana Things
अगर आपका मन ऑफ़िस में कामकाज की जगह वर्क स्टेशन और उसके आसपास बदलाव करने का हो रहा है तो ऐसा सोचने वाले आप अकेले नहीं.
वर्क स्टेशन मन मुताबिक़ होने से आप संतुष्ट होकर बेहतर ढंग से काम कर पाते हैं.
2007 के एक अध्ययन के मुताबिक़ ऐसा करने से काम करने का उत्साह बढ़ता है और नतीजे बेहतर होते हैं.
STY37240530ये है ऑफ़िस में तनाव का समाधान..ये है ऑफ़िस में तनाव का समाधान..अब तनाव से मुक्ति पाने के समाधानों की आपकी खोज ख़त्म हो सकती है.2015-02-08T16:42:40+05:302015-02-12T10:38:44+05:302015-02-12T11:20:02+05:302015-02-12T11:20:00+05:30PUBLISHEDhitopcat2
2010 में यूनिवर्सिटी ऑफ़ एक्सेटर के दो पेशेवर मनोचिकित्सकों ने पाया कि जिन कर्मचारियों को अपना दफ़्तर मन मुताबिक़ सजाने की छूट दी गई, उनका कामकाज बेहतर हो गया.
STY37238457इस तरह भी मिलती है नौकरी...इस तरह भी मिलती है नौकरी...ज़रूरी काबिलियत के बिना भी पा सकते हैं नौकरी, पढ़ें विशेषज्ञों की राय.2015-02-08T10:33:42+05:302015-02-08T16:18:15+05:302015-02-08T16:18:15+05:302015-02-08T16:18:15+05:30PUBLISHEDhitopcat2
यही वजह है कि दुनिया भर में कामकाजी जगहों पर इन ख़ास उपकरणों का इस्तेमाल बढ़ रहा है.

इमेज स्रोत, DeskCycle
डेस्क साइकिल: आपको यह डेस्क साइकिल नज़र आ रही है यानी कामकाजी डेस्क के साथ साइकिल की सुविधा. ऑफिस से बिना बाहर निकले आप इसकी मदद से खुद को एक्टिव रख सकते हैं. इसके इस्तेमाल से डायबिटीज़ और हृदय संबंधी रोग होने का ख़तरा कम होता है. कामकाज के दौरान एक घंटे के इस्तेमाल से आप कई रोगों से खुद को बचा सकते हैं.

इमेज स्रोत, MoMA Design Store
डिज़ाइनर वॉल कैलेंडर: यह ख़ास कैलेंडर है, जिसे आप आर्ट भी कह सकते हैं और कलैंडर भी. आप इसे कुल 40 हजार अंदाज़ में देख सकते हैं. रंगीन और ज्यामितीय अंदाज वाले इस कैलेंडर की शुरुआत तेल अवीव के आर्टिस्ट डेन रिसिंजर ने की थी. 1987 में शुरू हुए इस कैलेंडर का अब लाखों लोग इस्तेमाल कर रहे हैं.

इमेज स्रोत, Brookstone
पॉकेट प्रोजेक्टर: अगर आप कोई महंगा टेक खिलौना खरीदना चाहते हैं तो ब्रूकस्टोन का पॉकेट प्रोजेक्टर आपके लिए है. इसे आप अपने कंप्यूटर, स्मार्टफ़ोन और टैब से यूएसबी के ज़रिए जोड़ सकते हैं और साफ़ तस्वीर दीवार पर डाल सकते हैं. चाहे ऑफ़िस प्रेज़ेंटेशन हो या फ़ेवरेट शो देखना. आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं.

इमेज स्रोत, Studio Banana Things
ऑस्ट्रिच पिलो: ये एक ख़ास तरह का तकिया है, जिसका इस्तेमाल आप दफ़्तर में झपकी लेने के लिए कर सकते हैं. स्टूडियो बनाना थिंग्स का ये तकिया देखने में भले अजीब हो, पर बेहद आरामदेह है. इसके इस्तेमाल से आपको कानों तक न तो कोई आवाज़ पहुंचती है और न रोशनी.

इमेज स्रोत, Science and Sons
साउंड सिस्टम फोनोफोन 3: अगर आपको दमदार आवाज़ वाले साउंड सिस्टम की ज़रूरत है, तो साइंस एंड संस की ओर पेश फ़ोनोफोन-3 आपके लिए है. यह आपके आईफ़ोन की आवाज़ को चार गुना बढ़ा सकता है. ऑफ़िस के कांफ्रेंस कॉल में इसका बेहतरीन इस्तेमाल हो सकता है.

इमेज स्रोत, Connox
स्टाइलाइज़्ड डिस्पेंसर: ऑफ़िस के कामकाजी वातावरण में ड्राई फ्रूट्स या कुछ नमकीन पेश करने कि लिए इससे स्टाइलाइज़्ड उपकरण नहीं हो सकता. हाथ न लगने से इसका इस्तेमाल हाईजीन के लिहाज़ से बेहतर है. कोनोक्स होम डिज़ाइन के मुताबिक़ इसको ज़्यादा लोग लुक के चलते ही खरीदते हैं, लेकिन बाद में इस्तेमाल में भी शानदार पाते हैं.

इमेज स्रोत, MoMA Design Store
ग्रीन स्पेस सॉल्यूशंस: अगर आपको दफ़्तर में हरियाली के लिए पौधे लगाने की इजाज़त न हो तो यह हेजवेयर आर्गनाइज़र आपके कामकाजी टेबल पर कुछ हरियाली ला सकता है. यह रिसाइक्ल होने वाले पॉलिथीन से बना है, लिहाज़ा इसे इस्तेमाल करना सहज है.

इमेज स्रोत, Doulex
एंड्रायड ह्यूमिडफ़ायर: अगर आप दफ़्तर की ड्राईनेस से असहज महसूस करते हों तो ड्यूलेक्स का यह उपकरण आपके लिए है. इससे सूखी हवा वाले माहौल में श्वसन संबंधी मुश्किल आसान हो जाती है.

इमेज स्रोत, Brite Objects
वेबल फुटरेस्ट: जो लोग अपनी कामकाजी जगह पर खुद को एक्टिव रखना चाहते हैं और उनके पास डेस्क साइकिल भी नहीं है, तो ऐसे लोगों के लिए वेबल फुटरेस्ट का इस्तेमाल विकल्प है. यह सहज भाव से हर दिशा में घूम सकता है और इसके ज़रिए आप पैरों को गतिशील रख सकते हैं. हालांकि ध्यान रखने वाली बात यह है कि आपको बैठने की जगह को बार-बार बदलने की ज़रूरत होती है.
<bold><italic>अंग्रेज़ी में मूल <link type="page"><caption> लेख यहाँ </caption><url href="http://www.bbc.com/capital/story/20140813-desk-hacks-must-have-gadgets" platform="highweb"/></link>पढ़ें, जो <link type="page"><caption> बीबीसी कैपिटल </caption><url href="http://www.bbc.com/capital" platform="highweb"/></link>पर उपलब्ध है.</italic></bold>
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












