आपकी सफलता के फ़ॉर्मूले में ये पहलू है क्या?

इमेज स्रोत, Thinkstock

क्या है सफलता का फ़ॉर्मूला ?

हो सकता है कि हम सब वर्जिन ग्रुप के उद्योगपति रिचर्ड ब्रैंसन की तरह से कामयाब ना हों.

लेकिन माना जाता है कि बुद्धिमता, महत्वाकांक्षा, नज़रिए और गुड लुक्स के मिश्रण से कामयाबी हासिल हो सकती है.

आज के कारोबारी दौर में, जहां सामाजिक, आर्थिक और तकनीकी प्राथमिकताए बदल रही हों, वहां आपके इस फ़ॉर्मूले में एक बेहद अहम पहलू है ही नहीं.

वो पहलू है बदलाव की ज़रूरत समझ पाने और उसे अंजाम दे पाने की इच्छा और क्षमता. इसी पर निर्भर है आपके फ़ॉर्मूले की सफलता.

STY37310331बुरे बॉस के 5 लक्षण, आपका बॉस कैसा है..बुरे बॉस के 5 लक्षण, आपका बॉस कैसा है..ख़राब बॉस की पहचान बेहतर परिणाम चाहना, ऊँचा लक्ष्य रखना नहीं है. तो फिर..2015-02-12T18:16:45+05:302015-02-13T16:10:10+05:302015-02-13T16:15:32+05:302015-02-13T16:15:31+05:30PUBLISHEDhitopcat2

इमेज स्रोत, Thinkstock

फिर ये ज़िद हो, या जोखिम लेने के प्रति हिचक, या अंधदृष्टि, या फिर बोर्ड का दबाव, या कर्मचारियों का विरोध....कई कारोबारी अंतत: पाते हैं कि बदलाव टाल पाना संभव ही नहीं हैं.

बदलाव ही है रास्ता

अनेक उदाहरण है जहां बदलाव को स्वीकार कर लोगों ने ख़ासा मुनाफ़ा कमाया.

अमिरा नेचर फुड्स लिमिटेड पहली फ़ैमिली-रन कंपनी थी जो न्यूयार्क स्टॉक एक्सचेंज में लिस्ट हुई.

इसके सीईओ करण चानाना कहते हैं, "आज की बदलती दुनिया में नई चीज़ों को अपनाना सबसे अहम बात है."

इस समूह की वार्षिक आमदनी 54.73 करोड़ डॉलर है.

करण के मुताबिक, "यह इंसानों के लिए ऑक्सीजन जैसा है. प्रत्येक सांस से जीवन मिलता है, यह आगे बढ़ाता है."

इमेज स्रोत, Thinkstock

1915 में एक सामान्य परिवार द्वार स्थापित कारोबारी समूह अमिरा ने 1993 में भारत की पहली पूरी तरह से स्वसंचालित चावल मिल लगाई.

STY36706982सावधान! आपकी सेहत पर है कंपनी की नज़रसावधान! आपकी सेहत पर है कंपनी की नज़रअमरीका सहित कुछ देशों में कर्मचारियों की फ़िटनेस पर नज़र रखने के लिए फ़िटनेस ट्रैकर्स लगाए जा रहे हैं.2015-01-06T18:19:06+05:302015-01-18T18:23:55+05:302015-01-18T18:23:55+05:302015-01-18T18:23:55+05:30PUBLISHEDhitopcat2

करण चानाना ने गुड़गांव में अपना प्रोसेसिंग यूनिट खोला. इसके बाद उन्होंने चावल के अलावा आर्गेनिक दाल, सेम और मसाले के कारोबार पर ध्यान दिया.

करण चानाना के मुताबिक कारोबारी लोगों के सामने एक वक्त ऐसा आता है जब उन्हें बदलाव की चुनौती को स्वीकार करना होता है.

उनके अनुसार कारोबार हर दिन नई चुनौती लेकर आता है. वे कहते हैं, "जो लोग मानते हैं कि कारोबार और जीवन की गाड़ी हमेशा सहज रूप से चलती है वे मूर्खों के स्वर्ग में रहते हैं."

जीवन और मौत का अंतर

मुंबई स्थित भारत की प्रमुख आउटसोर्सिंग कंपनी डब्ल्यूएनएस के सीईओ केशव मुरुगेश को उद्योग जगत 'टर्नअराउंड गाई' कहता है.

इमेज स्रोत, Thinkstock

वे कहते हैं, "किसी कारोबार के लिए सीधी सोच और आउट ऑफ बॉक्स सोच के बीच, मौत और जीवन जैसा अंतर होता है."

वे अपनी कंपनी की काया पलटने वाले शख्स के तौर पर देखे जाते हैं. चार साल पहले वे डब्ल्यूएनएस में आए और कंपनी के कारोबार को दोगुना यानी 1.1 अरब डॉलर तक पहुंचा दिया.

STY36226622अमीर कैसे और अमीर बनते हैं?अमीर कैसे और अमीर बनते हैं?अमीर लोग अपना पैसा कहाँ लगाते हैं जिससे वो और अमीर होते हैं.2014-12-06T15:05:34+05:302014-12-12T13:06:41+05:302014-12-12T13:06:41+05:302014-12-12T19:55:31+05:30PUBLISHEDhitopcat2

मुरुगेश के मुताबिक तब कंपनी की ग्रोथ स्थिर थी क्योंकि तब कंपनी के लोग चुनौती को स्वीकार करना नहीं चाहते थे.

उन्होंने कहा, "उन्हें तब नाकाम होने का डर था, नई तकनीक की ज़रूरत थी और इसके लिए निवेश की ज़रूरत थी. बदलाव अहम ज़रूरत थी."

हालांकि मुरुगेश एक और पहलू की ओर ध्यान दिलाते हैं, "नाकामी जैसी कुछ नहीं होता. आप जहां हैं और जहां पहुंचना आपका लक्ष्य है, उसके बीच में कुछ ही कदमों का अंतर होता है. यह योजना बनाने, लोगों को मोटिवेट करने और उनका नेतृत्व करने पर निर्भर करता है. इसके अलावा प्रत्येक सीईओ को थोड़े लक की भी ज़रूरत होती है."

बदलाव को वक़्त चाहिए

दुबई स्थित ब्राश ब्रैंड्स कंसल्टेंसी के सीईओ जॉन ब्राश कहते हैं, "जब बदलाव की बात आती है, तो कंपनी का कारोबार कितना बड़ा है, यह अहम होता है." इनकी कंपनी के उपभोक्ताओं में बुर्ज ख़लीफ़ा भी शामिल है.

इमेज स्रोत, Thinkstock

ब्राश कहते हैं, "बड़ी संस्थाओं में बदलाव को लागू करने में वक्त लगता है. स्वीकृति की प्रक्रिया लंबी होती है. लोगों के आपस में संवाद करने की प्रक्रिया भी लंबी होती है."

ब्राश दुबई के डनाटा का उदाहरण देते हैं, जो संयुक्त रुप से दुनिया की चौथी सबसे बड़ी एयर सर्विस है. इसके 37 देशों के 73 एयरपोर्ट्स पर फुटप्रिंट्स हैं.

STY36065639करियर गर्दिश में, तो आज़माएँ ये नुस्ख़ेकरियर गर्दिश में, तो आज़माएँ ये नुस्ख़ेयदि आपका करियर रुका पड़ा है तो इन विशेषज्ञों की कारगर सलाह आपके लिए है.2014-11-27T16:33:51+05:302014-12-01T09:11:46+05:302014-12-01T09:11:46+05:302014-12-01T09:11:46+05:30PUBLISHEDhitopcat2

इसके कर्मचारियों की संख्या 20,000 से ज्यादा है. डनाटा ने अपने ब्रैंड को नया रूप देने की कोशिश 2011 में शुरू की, जिसके छह साल में पूरा होने की उम्मीद है.

ब्राश कहते हैं, "नए ब्रांड की रणनीति, विज़न, उद्देश्य और मूल्य के बारे में 20 हजार लोगों को बताने की ज़रूरत है."

नई तकनीक का ज़माना

ब्राश ये भी मानते हैं कि कुछ कारोबारी लीडरों को बदलाव मुश्किल प्रक्रिया लगती है. वे कहते हैं, "कुछ कारोबारी समूह के मालिक बदलाव चाहते हैं, बदलाव का आइडिया उन्हें शानदार लगता है. हालांकि अच्छा कर रहे लोग बदलाव से थोड़ा हिचकते भी है. बाजार की दृष्टि यही है."

हालांकि ब्राश के मुताबिक कारोबार को आधुनिक तौर तरीकों की ज़रूरत है. मसलन सोशल मीडिया, क्लाउड कंप्यूटिंग, 3-डी प्रिंटिंग के अलावा नई तकनीकों - मसलन उबर जैसी मोबाइल ऐप के इस्तेमाल की भी ज़रूरत है.

ब्राश के मुताबिक आने वाले दिनों में, कारोबार की दुनिया में चीफ़ मार्केटिंग ऑफिसर की भूमिका अहम होने वाली है. वे कंपनी के अंदर सीईओ जैसी भूमिका में होंगे.

ब्राश कहते हैं, "मैं ये समझना चाहता हूं कि जेनरेशन वाय (Gen-Y) क्या सोचता है, क्या करता है, क्योंकि वे भविष्य के उपभोक्ता हैं."

STY36070352अमरीकी तरसते हैं लंबी छुट्टियों कोअमरीकी तरसते हैं लंबी छुट्टियों कोउधर ऑस्ट्रेलिया में बॉस कर्मचारियों से कहते हैं कि छुट्टी लो. 2014-11-27T20:05:53+05:302014-12-04T12:52:02+05:302014-12-04T12:52:02+05:302014-12-04T12:52:02+05:30PUBLISHEDhitopcat2

डब्ल्यूएनएस ने अपने कारोबार में नए बदलावों के लिए विनक्यूबेट नामक आइडियाज़ डिवीज़न बनाई है. इस विभाग के तहत कर्मचारियों को नई सोच के लिए प्रेरित किया जाता है.

बदलाव से तालमेल

इसके तहत सबसे आकर्षक विचार देने वाली टीम को अपने विचार पर काम करने के लिए ढाई लाख डॉलर दिए जाते हैं.

इमेज स्रोत, Thinkstock

इस विचार पर काम करने के लिए टीम को 18 महीने का वक्त दिया जाता है.

और जब उसमें कोई कारोबारी संभावना उभरने लगती है तो उस आइडिया के आधार पर नई कंपनी बनाई जाती है और आइडिया देने वाले सदस्यों को उस कंपनी में 26 फ़ीसदी की हिस्सेदारी मिलती है.

STY37047545निश्चिंत होकर 40 साल पर रिटायरमेंट सभव..निश्चिंत होकर 40 साल पर रिटायरमेंट सभव..रिटायरमेंट की उम्र से 20 साल पहले नौकरी को कैसे कहें अलविदा?2015-01-27T15:01:36+05:302015-02-02T12:00:38+05:302015-02-02T12:00:38+05:302015-02-02T17:31:48+05:30PUBLISHEDhitopcat2

ब्राश कहते हैं, "लगातार सोचने के बिना, कोई भी कारोबार समय के साथ धीमा होने लगता है. युवा और कहीं ज्यादा चाहत वाला तबका बाजार में आकर नई पहल के जरिए हिस्सा हड़पने लगता है."

उनके मुताबिक, "कई कंपनियां अपने प्रतिस्पर्धियों को देखती रह जाती हैं, जबकि उन्हें अपने उपभोक्ताओं, ख़ासकर जेनरेशन वाई के साथ तालमेल बिठाना चाहिए."

वैसे मशहूर वैज्ञानिक स्टीफ़न हॉकिंग ने कहा, "बुद्धिमता बदलाव के लिए ख़ुद को तैयार करने की क्षमता है."

<italic><bold>अंग्रेज़ी में <link type="page"><caption> मूल लेख</caption><url href="http://www.bbc.com/capital/sponsored/story/20150206-is-change-the-cornerstone-of-success" platform="highweb"/></link> यहाँ पढ़ें, जो <link type="page"><caption> बीबीसी कैपिटल</caption><url href="http://www.bbc.com/capital" platform="highweb"/></link> पर उपलब्ध है.</bold></italic>

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>