बुरे बॉस के 5 लक्षण, आपका बॉस कैसा है..

इमेज स्रोत, Thinkstock
किसी का कचरा दूसरे के लिए खज़ाना हो सकता है. लेकिन क्या ये बात किसी बॉस के लिए दोहराई जा सकती है?
संभव है कि किसी कर्मचारी को जो बॉस सबसे बड़ा दुश्मन लगता हो, वही दूसरे कर्मचारी को टफ़्फ़ लेकिन कुशल बॉस लगता हो.
विशेषज्ञों के मुताबिक ज़्यादा उम्मीद और बेहतर परिणाम चाहने वाले बॉस में और एक ख़राब बॉस में काफ़ी बड़ा अंतर है.
STY36706982सावधान! आपकी सेहत पर है कंपनी की नज़रसावधान! आपकी सेहत पर है कंपनी की नज़रअमरीका सहित कुछ देशों में कर्मचारियों की फ़िटनेस पर नज़र रखने के लिए फ़िटनेस ट्रैकर्स लगाए जा रहे हैं.2015-01-06T18:19:06+05:302015-01-18T18:23:55+05:302015-01-18T18:23:55+05:302015-01-18T18:23:55+05:30PUBLISHEDhitopcat2

इमेज स्रोत, Thinkstock
बीते सप्ताह लिंक्ड इन पर प्रभावी लोगों के बीच इस मुद्दे पर ख़ूब चर्चा हुई.
बुरे बॉस के 5 लक्षण
सर्चक्रॉफ्ट रिक्रूमेंट के निदेशक पेरी सरकार के मुताबिक बेहतरीन प्रबंधकीय कौशल हासिल करने के लिए काफी प्रशिक्षण, कोचिंग और सही निर्देश की जरूरत होती है. उन्होंने इस बाबत 'वो पांच बातें जो केवल बुरे बॉस ही कहते हैं' नाम से एक पोस्ट लिखा है.
पेरी सरकार के मुताबिक ये बातें खराब मैनेजरों के लक्षण हैं और धड़ल्ले से इनके इस्तेमाल के ख़तरनाक परिणाम होते हैं.

इमेज स्रोत, Thinkstock
1. मेरे बिना कुछ नहीं हो पाएगा: ख़राब मैनेजर को ग़लतफ़हमी होती है कि उनके बिना सब कुछ चरमरा जाएगा. जबकि अच्छे मैनेजर जिम्मेदारी संभालने के लिए दूसरे लोगों को तैयार करते हैं.
2. यही तरीका है, हम हमेशा ऐसे करते रहे हैं: ख़राब मैनेजर हमेशा बदलाव से डरते हैं. उनके इस कथन से ज़ाहिर है कि बिना नए अवसरों की तलाश किए वे खुद को सही ठहराने की कोशिश करते हैं.

इमेज स्रोत, Thinkstock
3. ये मेरे हाथ में होता, चीजें दूसरी होतीं: ख़राब मैनेजर मुश्किल फ़ैसलों का दोष दूसरों पर मढ़ देते हैं. दरअसल उन्हें डर होता है कि मुश्किल फ़ैसलों के चलते लोग नाराज हो सकते हैं, इसलिए वे दूसरों पर आरोप मढ़ने लगते हैं.
4. तुम अपनी प्राथमिकताएँ तय करो: कमतर क्षमता वाले मैनेजर अधिकांश समय में अपने कर्मचारियों के मनोभावों से खेलने की कोशिश करते हैं. वे अपने साथियों के बारे में कोर्ई अहम फ़ैसला लेने से भी बचते हैं.
STY36226622अमीर कैसे और अमीर बनते हैं?अमीर कैसे और अमीर बनते हैं?अमीर लोग अपना पैसा कहाँ लगाते हैं जिससे वो और अमीर होते हैं.2014-12-06T15:05:34+05:302014-12-12T13:06:41+05:302014-12-12T13:06:41+05:302014-12-12T19:55:31+05:30PUBLISHEDhitopcat2
5. तुम लकी हो कि तुम्हारे पास नौकरी है: कुछ मैनेजर ऐसा कह कर अपने कर्मचारियों के बीच नकारात्मकता फैलाते हैं. वे ऐसा इसलिए कहते हैं ताकि कर्मचारी ज़्यादा काम करें क्योंकि बेहतर काम के लिए कर्मचारियों को दिशा दिखाना या उन्हें प्रेरित करना उनके बस का नहीं होता. अच्छे टीम लीडर अपनी टीम को बेहतर रिज़ल्ट देने के लिए प्रेरित करते हैं.

इमेज स्रोत, Thinkstock
जेनरल इलेक्ट्रिक के पूर्व मुख्य कार्यकारी जेके वेल्श कहते हैं कि कि कई बार बुरे मैनेजर अपने कर्मचारियों से रिज़ल्ट हासिल कर लेते हैं लेकिन ये ज़्यादा देर चलता नहीं है.
बुरे और अच्छे बॉस का फ़र्क
वेल्श ने अपने लेख टफ़्फ़ बॉस या बुरा बॉस (?) में लिखा - ''कई बॉस अपनी ताकत के नशे में चूर, अपने मातहत लोगों को धमकाते हैं, उनसे नाजायज़ नतीजों की उम्मीद रखते हैं, जो सही होता है उसका श्रेय ख़ुद लेते हैं, ग़लती होने पर उँगली उठाते हैं, तारीफ़ कंजूसी से करते हैं, मूडी और चालाक होते हैं.

लेकिन ख़राब बॉस और अच्छे बॉस के तौर-तरीके में अंतर होता है.
इसके ठीक उलट कई बॉस यही देखते रहते हैं - ''क्या हर कोई ख़ुश है?'' ऐसे बॉस के लिए काम करना आसान हो सकता है लेकिन स्टैंड न ले पाने की वजह से, वे औसत रिज़ल्ट ही दे पाते हैं, बेहतरीन रिज़ल्ट नहीं. वे काम न हो पाने या सही न होने की स्थिति में न उक्त लोगों से जवाबदेही मांगते हैं और किसी के भी कहने पर अपनी दिशा और नीति बदल लेते हैं.
अब कुछ बॉस इन दोनों श्रेणियों के बीच होते हैं. वेल्श के मताबिक ये बॉस न तो हर किसी को ख़ुश करने की ग़लती करते हैं, न ही ज़रूरत से ज़्यादा टफ़्फ़ होते हैं.
STY36065639करियर गर्दिश में, तो आज़माएँ ये नुस्ख़ेकरियर गर्दिश में, तो आज़माएँ ये नुस्ख़ेयदि आपका करियर रुका पड़ा है तो इन विशेषज्ञों की कारगर सलाह आपके लिए है.2014-11-27T16:33:51+05:302014-12-01T09:11:46+05:302014-12-01T09:11:46+05:302014-12-01T09:11:46+05:30PUBLISHEDhitopcat2
अच्छे बॉस के लक्षण हैं - ''वे स्पष्ट, चैलेंजिंग लक्ष्य रखते हैं और इन्हें हर व्यक्ति से संबंधित उम्मीदों से जोड़ते हैं. वे बार-बार ये सुनिश्चित करते हैं कि जो लक्ष्य तय हुआ वह पूरा किया गया या नहीं. अच्छे नतीजे मिलने पर वो पुरस्कार देने से हिचकिचाते नहीं हैं. वे बिना लाग-लपेट के बात करते हैं ताकि हर किसी को पता हो कि वो कहाँ है और बिज़नेस कहाँ है."
अच्छे बॉस के लिए काम करना चैलेंज हो सकता है लेकिन यदि आप चुनौती स्वीकार कर, उसे पूरा करने वाले व्यक्ति हैं, तो आपके लिए ख़ासे इनाम हो सकते हैं और ये आपको अधिक ऊर्जावान भी बनाए रखता है.
<bold><italic>अंग्रेज़ी में <link type="page"><caption> मूल लेख यहाँ </caption><url href="http://www.bbc.com/capital/story/20150205-telltale-signs-of-bad-managers" platform="highweb"/></link>पढ़ें, जो <link type="page"><caption> बीबीसी कैपिटल</caption><url href="http://www.bbc.com/capital" platform="highweb"/></link> पर उपलब्ध है.</italic></bold>
<italic><bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक </caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold></italic>












