पेशावर स्कूल हमले से जुड़ा चरमपंथी गिरफ़्तार

इमेज स्रोत, AP
पाकिस्तानी सेना का कहना है कि पिछले साल दिसंबर में पेशावर के आर्मी पब्लिक स्कूल पर हुए हमले में शामिल होने के शक में एक व्यक्ति को गिरफ़्तार किया गया है.
सेना का कहना है कि हमला करने वाले दो चरमपंथी समूहों में से एक समूह का कमांडर होने के शक में ताज मोहम्मद को गिरफ़्तार किया गया है.

इमेज स्रोत, EPA
पाकिस्तानी अधिकारियों का मानना है कि स्कूल पर हमला करने आए सभी लोगों को मार दिया गया था जबकि हमले की साज़िश रचने वाले 27 अन्य लोगों की तलाश जारी है.
इस हमले में 149 लोगों की जान गई थी, मरनेवालों में ज़्यादातर बच्चे थे.
गिरफ़्तार किए गए अभियुक्त को सैन्य अदालत के सामने हाज़िर किया जाएगा. यदि उन्हें चरमपंथ का दोषी पाया गया तो मौत की सज़ा मिल सकती है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)








