भोजन के लिए सिख धर्म की शरण में

55 वर्षीय, जॉन डेविड्स बेघर व्यक्ति हैं और वह भोजन के लिए सैकड़ों साल पुरानी सिख धर्म की परंपराएं मानने लगे हैं.

सिख वेलफ़ेयर एंड अवेयरनेस टीम (एसडब्ल्यूएटी या स्वैट) की एक वैन से अभी-अभी उन्हें गर्म सूप, ड्रिंक्स और चॉकलेट बार मिला है.

मध्य लंदन स्थित इस स्ट्रैंड में हर हफ़्ते यह वैन आती है और सिख समुदाय के कुछ स्वयंसेवक ग़रीबों को खाने की चीज़ें बांटते हैं.

सिख समुदाय

इन्हें लेने के लिए लंदन के क़रीब 250 लोग लाइन लगाकर खड़े होते हैं.

इन्हीं में एक जॉन डेविड्स कहते हैं, "हमें यहां गर्मागर्म खाना मिलता है और यह हमारे लिए बहुत बड़ी बात है."

दान से बढ़कर

वैन के स्वयंसेवकों का कहना है कि यह काम उनके लिए दान से बढ़कर है. उनके मुताबिक़ भारत में जाति-धर्म के नाम पर विभाजन के समय गुरु नानक ने सभी को समान समझने की वकालत करते हुए लंगर व्यवस्था शुरू की थी.

sikh temple

इमेज स्रोत, THINKSTOCK

लंगर का मतलब दान दिए गए धन से हरी सब्ज़ी और पौष्टिक खाना बनाकर हर समुदाय और श्रेणी के लोगों को मुफ़्त में खिलाने से होता है.

दूसरों की मदद

सिख समुदाय

लंगर के लिए गैर सिख समुदाय के लोगों की बढ़ती संख्या पर साउथहॉल के गुरु सिंह सभा गुरुद्वारे की मैनेजमेंट टीम के वरिष्ठ सदस्य, सुरिंदर सिंह प्योरवेल कहते हैं, "हमारे पास लंगर के लिए कभी दान की कमी नहीं होती. जब तक गुरुद्वारे में आने वालों की भावनाएं अच्छी हैं, उनके मन में हमारे धर्म के प्रति आदर है और वे अपने सिर को परंपरागत तरीके से ढककर आते हैं, उनका यहां स्वागत है.''

sikh langar

इमेज स्रोत, AFP

आज पूरे ब्रिटेन के हर गुरुद्वारे में हज़ारों लंगर लगते हैं.

भारत के बाहर, गुरु सिंह सभा गुरुद्वारा सबसे बड़ा गुरुद्वारा है, जो हफ़्ते के दिनों में 5000 लंगर और सप्ताहांत में 10,000 लंगर खिलाता है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>