"प्रवासी सम्मेलन महज़ रस्म अदायगी है"

इमेज स्रोत, bbc
गुजरात में बुधवार को शुरू हो रहे 13वें प्रवासी भारतीय सम्मेलन में क़रीब 60 देशों के लगभग पांच हजार प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे.
सम्मेलन चार दिन चलेगा.
एक दशक पहले प्रवासी भारतीयों का सम्मलेन एक खास मक़सद से शुरू किया गया था. मक़सद था विदेशों में बसे भारतीयों को अपने देश से जोड़ना और उनकी मदद से देश में निवेश को बढ़ावा देना.
सवाल है कि जितने ज़ोर-शोर और प्रचार-प्रसार के साथ इसका आयोजन होता है क्या उसी अनुपात में इसके ज़रिए निवेश आता है.
इन्हीं मुद्दों पर बात की बीबीसी संवाददाता सुशील कुमार झा ने सेंटर फ़ॉर पॉलिसी रिसर्च के सीनियर फेलो राजीव कुमार से.
सम्मेलन कितना कामयाब?

मुझे नहीं लगता कि इससे भारत को कोई फ़ायदा होता है.
एक दिवसीय या कुछ घंटों के लिए होने वाले ऐसे इवेंट्स बेमानी होते हैं. इनका फ़ायदा तब तक नहीं होता जब तक इनका फ़ॉलोअप न किया जाए या इनकी अच्छी तैयारी न हो.
सम्मलेन की शुरुआत का मक़सद प्रवासी भारतीयों को दिखाना था कि उनकी मातृभूमि उनका ख्याल करती है, उनके बारे में सोचती है.
<link type="page"><caption> पढ़ेंः अमरीकी भारतीयों पर क्या गुज़र रही है?</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/international/2013/10/131003_indian_americans_shutdown_sk.shtml" platform="highweb"/></link>

लेकिन कई साल से इसके आयोजन के बावजूद उनकी शिकायतें बनी हुई हैं.
सिस्टम के सपोर्टिव न होने की शिकायत का हल?

सरकार एनआरआई की इस शिकायत को 'नेशनल ट्रीटमेंट' यानी राष्ट्रीय तरीक़े से हल कर सकती है. इससे देश के भीतर और बाहर के लोगों को भी फ़ायदा होगा.
दुर्भाग्य से प्रवासी भारतीयों के साथ भी वही होता है, जो घरेलू विदेशियों यानी एक राज्य से दूसरे में जाकर काम करने वालों के साथ होता है.
सरकार भी मानती है कि इनके लिए हालात अब तक उत्साहजनक नहीं बन पाए हैं.
<link type="page"><caption> पढ़ेंः ब्रिटेन: 'अर्थव्यवस्था सुधार रहे हैं आप्रवासी'</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/international/2013/11/131106_uk_migration_contribution_rd.shtml" platform="highweb"/></link>

इमेज स्रोत, Getty
देश में ऐसी मानसिकता बन गई है कि बिज़नेस करना अंतिम उपाय हो गया है. जब कुछ न समझ आए तो बिज़नेस करो.
सरकार खाड़ी देशों के भारतीयों के सवाल क्यों नहीं उठाती?
यह सही है कि जब भी प्रवासी भारतीयों की बात होती है तो आमतौर पर यूके, अमरीका, ऑस्ट्रेलिया की होती है.
जबकि खाड़ी देशों में केरल, बिहार, यूपी समेत कई राज्यों से बहुत से लोग काम करने जाते हैं.

इमेज स्रोत, Reuters
उनके साथ होने वाले भेदभाव की चर्चा किसी फ़ोरम पर नहीं होती.
<link type="page"><caption> पढ़ेंः'सऊदी अरब में भारतीय कामगारों की मदद कर रही है सरकार'</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/india/2013/11/131106_int_vayalar_ravi_nn" platform="highweb"/></link>
जहां तक प्रवासी भारतीय सम्मेलन की बात है तो हर बार खाड़ी देश गए मेहनतकश भारतीयों के लिए एक दिन या आधे दिन का कैंप जरूर लगता है.
लेकिन वो बस प्रतीकात्मक होता है.

इमेज स्रोत, Awaz.org
आधे दिन के प्रोग्राम में कई बार ऐसे भाषण होते हैं, जिसमें इनका गुणगान किया जाता है.
<link type="page"><caption> भारत के कमाऊ बेटे 'सरकार की बेरुख़ी से परेशान'</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/international/2013/06/130528_saudi_indian_workers_aa" platform="highweb"/></link>
बात सही भी है कि देश में जो 70 बिलियन डॉलर आए हैं वो इन्हीं लोगों ने भेजे हैं न कि लंदन, अमरीका, ऑस्ट्रेलिया के प्रवासी भारतीयों ने.
मगर इनकी सहूलियत के लिए कोई क़दम नहीं उठाया गया. एयरपोर्ट पर इनके प्रति होने वाले व्यवहार में प्रवासी दिवस से कोई फ़र्क नहीं आया.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक </caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link>करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबु</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>क और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












