हांगकांग नेता की फ़ोटो वाले टॉयलेट रोल ज़ब्त

इमेज स्रोत, AP
चीन के अधिकारियों ने ऐसे सात हज़ार 600 टॉयलेट रोल और बीस हज़ार टिश्यू पेपर के पैकेट्स ज़ब्त कर लिए हैं, जिन पर हांगकांग के चीफ़ एग्ज़ीक्यूटिव, सी वाई लिउंग की तस्वीर छपी हुई थी.
ये टॉयलेट रोल शुक्रवार को चीन की एक फ़ैक्टरी से ज़ब्त किए गए.
हांगकांग की डेमोक्रेटिक पार्टी इन उत्पादों को अगले हफ्ते एक मेले में बेचना चाहती थी. इस छापे को पार्टी ने अभिव्यक्ति की आज़ादी का उल्लंघन बताया है.
जनता की नाराज़गी

इमेज स्रोत, AP
दरअसल, चीफ़़ एक्जीक्यूटिव लिउंग हांगकांग की जनता के बीच बेहद अलोकप्रिय हैं. इसकी वजह है, लिउंग का चीन समर्थक होना.
ज़ब्त किए गए टॉयलेट रोल्स पर लिउंग का चेहरा विभिन्न भाव भंगिमाओं में दिखाया गया है.
डेमोक्रेटिक पार्टी का कहना है कि उन्होंने पिछले साल हांगकांग में चीनी न्यू ईयर पर होने वाले मेले में भी ऐसे टॉयलेट रोल्स मेले में बेचे थे. और इस साल भी उन्होंने चंदा इकठ्ठा करने के लिए इनकी बिक्री की योजना बनाई थी.
लोकतंत्र समर्थक

इमेज स्रोत, EPA
इस बारे में चीनी अधिकारियों की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.
पिछले साल हांगकांग में लोकतंत्र के समर्थन में लाखों लोगों ने विरोध प्रदर्शन किए थे.
हालांकि चीन ने 2017 में चीफ़ एग्ज़ीक्यूटिव के पद के लिए चुनाव करवाने का वादा तो किया था लेकिन इस शर्त पर कि उम्मीदवार को चीन से भी स्वीकृति मिलनी चाहिए.
इस पर हांगकांग के ज़्यादातर सामाजिक कार्यकर्ता चीन से नाराज़ चल रहे हैं.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












