सड़क पर बिखरे लाखों, लोगों की लगी लॉटरी

इमेज स्रोत, SCMP
हॉंग कॉंग पुलिस ने जनता से वो पैसा लौटाने की अपील की है जिसे एक वैन के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद सड़क से लोग उठा ले गए थे.
ये वैन क़रीब छह करोड़ 80 लाख डॉलर (525 मिलियन हॉंग कॉंग डॉलर) ले जा रही थी जब सड़क दुर्घना के बाद 45 लाख डॉलर के नोट सड़क पर बिखर गए.
चश्मदीदों ने पुलिस के घटनास्थल पर पहुँचने से पहले लोगों को अपनी जेबों मे नोट भर-भर कर ले जाते देखा.
इसके बाद हथियारों से लौस पुलिसवाले घटनास्थल पर पहुँच गए.

इमेज स्रोत, AFP
जो पैसा लोग ले गए थे, उसमें से क़रीब आधा पैसा बरामद कर लिया गया है. पुलिस ने कहा है कि अगर बाक़ी का पैसा भी वापस नहीं किया जाता तो इसे 'एक गंभीर अपराध' माना जाएगा.
एक प्रत्यक्षदर्शी ने <link type="page"><caption> साउथ चाइना मार्निंग पोस्ट</caption><url href="http://www.scmp.com/news/hong-kong/article/1668594/christmas-comes-early-scramble-cash-after-security-van-spills" platform="highweb"/></link> वेबसाइट को बताया कि उन्होंने हॉंग कॉंग की एक महिला को कम से कम 10 नोटों के बंडल उठाते हुए देखा. कई लोग अपनी कारों को सड़क पर छोड़
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>








