हांगकांग में प्रदर्शनकारियों को चेतावनी

हांगकांग प्रदर्शन

इमेज स्रोत, Getty

हांगकांग के प्रशासनिक प्रमुख सीवाय ल्योंग ने लोकतंत्र समर्थकों को फिर से सड़कों पर नहीं लौटने की चेतावनी दी है.

इससे पहले सरकारी मुख्यालय के पास की सड़क को पुलिस ने प्रदर्शनकारियों से खाली करवाने के लिए लाठी चार्ज, मिर्च स्प्रे और पानी के पाइप का इस्तेमाल किया.

प्रदर्शनकारियों ने सरकारी मुख्यालय से जुड़े इस अहम सड़क को बंद कर रखा था.

हांगकांग प्रदर्शन

इमेज स्रोत, Reuters

पुलिस का कहना है कि रात भर चले संघर्ष में करीब 40 लोगों को हिरासत में लिया गया है.

प्रतिरोध एवं टकराव

लोकतंत्र समर्थक प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच पिछले दो महीनों से प्रतिरोध और टकराव जारी है.

सोमवार को सरकारी दफ्तरों को एहतियातन बंद रखा गया था.

हांगकांग प्रदर्शन

इमेज स्रोत, AFP

इमेज कैप्शन, हांगकांग में 2017 में होने वाले चुनाव पर पुनः बातचीत की मांग कर रहे हैं.

हांगकांग में 2017 में होने वाले चुनाव में चीनी दखल बंद करने की मांग के साथ हज़ारों लोग प्रदर्शन करने के लिए जमा थे.

चीन सरकार ने फ़ैसला किया है कि वह 2017 में होने वाले चुनाव में हांगकांग की जनता को सार्वभौमिक मताधिकार दे देगी लेकिन चुनाव में हिस्सा ले रहे उम्मीदवारों की जांच पहले करेगी.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>