हांगकांगः बीजिंग जाने से रोके गए छात्र नेता

हांगकांग प्रदर्शनकारी नेता

इमेज स्रोत, AP

हांगकांग में लोकतंत्र के लिए अभियान चला रहे प्रदर्शनकारियों के तीन नेताओं को चीन के शीर्ष नेताओं से मिलने के लिए बीजिंग जाने से रोक दिया गया है.

पिछले दो महीनों से हांगकांग में लोकतंत्र समर्थक प्रदर्शन चल रहे हैं. इनमें महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले एलेक्स चाउ, नाथन ला और इएसन चुंग जब शनिवार को बीजिंग जाने के लिए हांगकांग हवाई अड्डे पहुंचे तो उन्हें कैथे पैसिफिक फ्लाइट पर चढ़ने से रोक दिया गया.

अधिकारियों के मुताबिक बीजिंग जाने के लिए उनके पास मौजूद यात्रा दस्तावेज वैध नहीं हैं. प्रदर्शनकारी नेता बीजिंग जाकर चीन के नेताओं से सीधी बात करना चाहते थे.

हांगकांग लोकतंत्र प्रदर्शन

इमेज स्रोत, AP

इमेज कैप्शन, हांगकांग की सड़कों पर लोकतंत्र समर्थकों ने डेरा जमा रखा है.

हांगकांग में 2017 में नेता चुनने के लिए चुनाव होना है. प्रदर्शनकारी चाहते हैं कि इसमें हिस्सा लेने वाले उम्मीदवारों का चयन चीन सरकार न करे और किसी को भी चुनाव लड़ने की आज़ादी होनी चाहिए जबकि चीन सरकार इसके लिए तैयार नहीं दिखती.

हांगकांग की सड़कों पर सैंकड़ों की संख्या में लोकतंत्र समर्थकों ने सितंबर से डेरा जमा रखा है.

<bold>(बीबीसी हिंदी का एंड्रॉयड मोबाइल ऐप डाउनलोड करने के लिए क्<link type="page"><caption> लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप ख़बरें पढ़ने और अपनी राय देने के लिए हमारे <link type="page"><caption> फ़ेसबुक पन्ने</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर भी आ सकते हैं और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>