रिश्वत देने पर अरबपति उद्योगपति को जेल

थॉमस वॉक

इमेज स्रोत, AFP

हांगकांग के बड़े मशहूर उद्योगपति, थॉमस वॉक को भ्रष्टाचार के आरोप में पांच साल जेल की सज़ा सुनाई गई है.

शहर के सबसे बड़े डेवेलपर, सुन कुंग काइ प्रोपर्टीज़ के पूर्व सह-अध्यक्ष वॉक पर 64,440 डॉलर (40.79 लाख रुपए से ज़्यादा) का ज़ुर्माना भी लगाया गया है.

उन्हें एक मामले में सरकारी कार्यालय में कदाचार की साज़िश रचने का दोषी पाया गया. उनके छोटे भाई रेमंड को इस आरोप से मुक्त कर दिया गया है.

उनकी कंपनी ने शुक्रवार को कहा कि वॉक इस फ़ैसले के ख़िलाफ़ अपील करेंगे.

'करोड़ों की रिश्वत'

रेमंड वॉक

इमेज स्रोत, AP

इमेज कैप्शन, रेमंड वॉक को रिश्वत देने के आरोप से मुक्त कर दिया गया है.

पिछले हफ़्ते यह फ़ैसला आने के बाद 63 वर्षीय वॉक ने कंपनी के अध्यक्ष और महाप्रबंधक पद से इस्तीफ़ा दे दिया था.

उन्हें 2005 से 2007 के बीच ज़मीन बेचने की सूचना के बदले पूर्व सरकारी अधिकारी रफेल हुइ को 11 लाख डॉलर (6.96 करोड़ रुपए से ज़्यादा) की रिश्वत देने को दोषी ठहराया गया था.

दो साल पहले दोनों भाइयों के गिरफ़्तार होने के बाद सात महीने चले मुक़दमे के दौरान कंपनी के शेयर तेज़ी से गिरे और उनके अरबों रुपये डूब गए थे.

वॉक भाइयों की जायदाद करीब 14 अरब डॉलर (8.86 ख़रब रुपये से ज़्यादा) थी जिसके चलते वह एशिया के सबसे रईस लोगों में शामिल थे.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>