यौनाचार मामले में स्ट्रॉस की पेशी

इमेज स्रोत, Getty
आईएमएफ़ के पूर्व प्रमुख डोमिनिक स्ट्रॉस-कान के ख़िलाफ़ यौनाचार मामले में फ्रांस की अदालत में सोमवार को सुनवाई शुरू होगी.
65 वर्षीय स्ट्रॉस-कान पर 2011 में फ्रांस के शहर लिली के एक होटल में, वैश्यावृत्ति गिरोह के लिए यौनकर्मियों की खरीद-फरोख़्त में मदद करने का आरोप है.
स्ट्रॉस-कान ने सेक्स पार्टी में शामिल होना स्वीकार किया था, लेकिन कहा था कि उन्हें पता नहीं था कि पार्टी में शामिल कुछ महिलाएं यौनकर्मी हैं.
कई लोगों की पेशी

इमेज स्रोत, Reuters
स्ट्रॉस-कान के साथ अदालत में 13 अन्य लोगों की भी पेशी होगी, इनमें वहां के एक वेश्यालय 'डोडो द पिंप' के मालिक भी शामिल हैं.
डोमिनिक स्ट्रॉस-कान पर वॉशिंगटन, पेरिस और लिली की सेक्स पार्टियों में अपने व्यावसायिक संपर्कों की मदद से वेश्यावृत्ति को बढ़ावा देने का आरोप है.
2011 में एक पांच सितारा होटल में एक महिला कर्मचारी पर बलात्कार के आरोपों के चलते कान को आईएमएफ़ प्रमुख पद से इस्तीफ़ा देना पड़ा था. हालांकि बाद में उस महिला (नफ़ीसातू डिएलो) ने अपने आरोप वापस ले लिए थे.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>








