वेश्यावृत्ति गिरोह के मामले में स्ट्रॉस-कान हिरासत में

इमेज स्रोत, AFP Getty Images
अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष के पूर्व प्रमुख और एक समय फ्रांस के राष्ट्रपति की उम्मीदवारी की दौड़ में सबसे आगे चल रहे डोमिनीक स्ट्रॉस-कान को फ्रांसिसी पुलिस ने एक वेश्यावृत्ति गिरोह के मामले में हिरासत में लिया है.
स्ट्रॉस कान को उत्तरी फ्रांस के शहर लील में 48 घंटों तक पूछताछ के लिए रखा जा सकता है.
पुलिस ने अपनी जाँच के दौरान कई वेश्याओं से पूछताछ की है और उन्होंने स्वीकार किया है कि उन्होंने स्ट्रॉस-कान के साथ शारीरिक संबंध बनाए.
स्ट्रॉस-कान ने शारीरिक संबंध बनाने से इनकार नहीं किया है लेकिन कहा है कि संबंध बनाते समय उन्हें पता नहीं था कि वे वेश्याएँ हैं.
उनके वकील हेनरी लेक्लर्क ने फ्रांसिसी टेलीविज़न पर उनका बचाव करते हुए कहा, "मैं चुनौती देता हूँ कि आप किसी निर्वस्त्र वेश्या और किसी और निर्वस्त्र
महिला के बीच अंतर करके बताएँ."
आईएमएफ़ के प्रमुख के पद से स्ट्रॉस-कान को मई, 2011 में इस्तीफा देना पड़ा था जब न्यूयॉर्क की एक होटल कर्मी ने उन पर बलात्कार का प्रयास करने
के आरोप लगाए थे. हालांकि बाद में ये मुकदमा खारिज कर दिया गया था.
सेक्स पार्टियाँ

इमेज स्रोत, BBC World Service
फ्रांसिसी पुलिस ने वेश्यावृत्ति गिरोह चलाने के संदेह में आठ व्यक्तियों को गिरफ़्तार किया है.
इन लोगों पर संदेह है कि ये लोग लील होटल में, जहाँ ग्राहकों को कथित तौर पर वेश्याएँ उपलब्ध करवाई जाती हैं, कार्पोरेट धन का इस्तेमाल वेश्यावृत्ति के
लिए करते थे.
इन लोगों में से तीन लोग स्ट्रॉस-कान के करीबी बताए जाते हैं.
आरोप है कि स्ट्रॉस-कान ने पेरिस और वॉशिंगटन में वर्ष 2010 के अंत में और 2011 की शुरुआत में सेक्स पार्टियों में हिस्सा लिया.
अमरीका में हुई सेक्स पार्टी को गिरफ्तार किए गए आठ लोगों में से दो लोगों ने आयोजित किया था और कथित बलात्कार के मामले में गिरफ्तारी से पहले स्ट्रॉस-कान ने भी हिस्सा लिया था.
पेरिस में बीबीसी के संवाददाता का कहना है कि हालांकि फ्रांस में वेश्यागमन पूरी तरह के कानूनी है लेकिन दूसरों के लिए वेश्याओं की आपूर्ति करना और वेश्यावृत्ति के लिए कंपनी के पैसों का दुरुपयोग गैरकानूनी है.












