पूर्व आईएमएफ़ प्रमुख कान से देह व्यापार मामले में पूछताछ

ख़बरों के मुताबिक़ फ़्रांस की पुलिस कथित तौर पर देह व्यापार का धंधा चलाने वाले एक गिरोह की जांच के सिलसिले में अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष के पूर्व प्रमुख डॉमिनिक स्ट्रॉस कान से अगले सप्ताह पूछताछ कर सकती है.

इस मामले के जानकार लोगों के अनुसार पुलिस ने स्ट्रॉस कान को मंगलवार को पुलिस मुख्यालय बुलाया है जहां उनसे पेरिस और वाशिंग्टन में होने वाली कथित यौन पार्टियों के बारे में पूछताछ की जाएगी.

पिछले साल मई में न्यूयॉर्क में एक होटल की महिला कर्मचारी के साथ बलात्कार करने के आरोप लगने के बाद उन्हें आईएमएफ़ प्रमुख के पद से इस्तीफ़ा देना पड़ा था हालाकि बाद में उनपर लगाया गया आरोप साबित नहीं हो पाया था.