एयर एशिया: को-पायलट उड़ा रहा था जहाज़

रेमी लेसेल, सहयोगी विमान चालक, एयर एशिया

इमेज स्रोत, AFP

इंडोनेशिया के जांचकर्ताओं का कहना है कि एयर एशिया के दुर्घटनाग्रस्त विमान क्यूज़ेड 8501 को दुर्घटना के वक्त विमान को को-पायलट चला रहा था.

को-पायलट रेमी लेसेल फ्रांस के नागरिक थे.

ताज़ा जानकारी के बाद इंडोनेशिया ने एयर एशिया को आधिकारिक रूप से 'एक्सीडेंट' करार दे दिया है.

अधिकारियों ने कहा कि यह जानकारी विमान के डेटा रिकॉर्डर यानि ब्लैक बॉक्स से हासिल हुआ है.

इंडोनेशिया के नेशनल ट्रांसपोर्टेशन सेफ़्टी कमिटी के मुख्य जांचकर्ता मार्डजोनो सिसवोसुवार्नो ने बताया कि आवाज़ की रिकॉर्डिंग ख़त्म होने तक कैप्टन लेसेल के हाथों में विमान की बागडोर थी.

एयर एशिया का दुर्घटनाग्रस्त विमान

इमेज स्रोत, Reuters

ब्लैक बॉक्स फ्लाइट डेटा रिकॉर्डर होता है जिसमें उड़ान के दौरान पायलट और नियंत्रण कक्ष के बीच रिकॉर्ड हुई बातचीत का ब्यौरा होता है.

इस महीने की शुरुआत में खोज में दुर्घटनाग्रस्त विमान का डेटा रिकॉर्डर और कॉकपीट वॉयस रिकॉर्डर मिला था.

एयर एशिया का ये विमान 28 दिसंबर को बेहद ख़राब मौसम में जावा समुद्र में डूब गया था. विमान में 162 यात्री सवार थे.

अभी तक केवल 70 लोगों के शव मिले हैं.

ये विमान इंडोनेशिया के सुरबाया से सिंगापुर जा रहा था.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>