'ऊंचाई पर तेज़ रफ़्तार से हुई दुर्घटना'

एअर एशिया

इमेज स्रोत, AFP

इंडोनेशिया के परिवहन मंत्री इग्नेसियस जोनान ने कहा है कि जावा समुद्र में दुर्घटनाग्रस्त होने वाला एअर एशिया विमान बहुत तेज़ रफ़्तार से ऊंचाई पर जा रहा था जिसके कारण दुर्घटना हुई.

इग्नेसियस जोनान ने संसदीय आयोग की एक बैठक में बताया कि उड़ान संख्या क्यूज़ेड 8501 6000 फ़ीट प्रति मिनट की रफ़्तार से ऊंचाई पर जा रहा था और कोई भी विमान इतनी तेज़ी से हवा में नहीं चढ़ सकता.

उन्होंने कहा, “एक व्यवसायिक विमान की औसत रफ़्तार 1,000 से 2,000 फ़ीट प्रति मिनट होती है क्योंकि इन विमानों को इतनी तेज़ी से ऊंचाई पर जाने के लिए नहीं डिज़ाइन किया गया है.”

28 दिसंबर को हुई दुर्घटना में 162 लोग मारे गए थे.

एअर एशिया

इमेज स्रोत, AP

इमेज कैप्शन, मारे गए लोगों में से मात्र 53 के शव मिल पाए हैं.

ये विमान इंडोनीशिया के सुराबाया से सिंगापुर जा रहा था.

माना जा रहा है कि विमान के रास्ते में एक भारी तूफ़ान आ गया था जिसके कारण चालक दल ने ऊंचाई पर जाने का निर्णय लिया.

पिछले हफ़्ते ही विमान का कॉकपिट वॉयस रेकॉर्डर और फ़्लाइट डेटा रेकॉर्डर मिला था.

<italic>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</italic>