एयर एशिया विमान का वॉयस रिकॉर्डर मिला

इमेज स्रोत, AP
इंडोनेशिया के अधिकारियों का कहना है कि जावा सागर में दुर्घटनाग्रस्त हुए एयरएशिया के विमान क्यूज़ेड8501 के कॉकपिट का वॉयस रिकॉर्डर गोताख़ोरों ने ढ़ूंढ़ निकाला है.
फ़्लाइट डेटा रिकॉर्डर यानी ब्लैक बॉक्स के मिलने के एक दिन बाद ही कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डर भी खोज लिया गया.
पिछले वर्ष 28 दिसंबर को दुर्घटना का शिकार हुए इस विमान में 162 यात्री सवार थे. ये विमान इंडोनेशिया के सुराबाया से सिंगापुर जा रहा था.
48 शव बरामद

इमेज स्रोत, Reuters
इन दोनों यंत्रों से जांचकर्ताओं को इस विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने की वजह पता लगाने में काफ़ी मदद मिलेगी.
अब तक समुद्र से 48 शव निकाले जा चुके हैं. लेकिन ज़्यादातर शवों के विमान के मलबे में दबे होने की आशंका जताई जा रही है.
इंडोनेशिया के खोज एवं बचाव दल के प्रमुख एसबी सुप्रियादी ने इंडोनेशिया की बीबीसी सर्विस को बताया कि गोतोख़ोरों ने विमान के मलबे का पता लगा लिया है ये उस जगह से 1.5 किलोमीटर दूर है जहां से पिछले हफ़्ते विमान का पिछला हिस्सा निकाला गया था.
लेकिन उनके अनुसार फ़िलहाल वहां तक पहुंचने की कोशिश नहीं की जा रही है.
ये रिकॉर्डर जकार्ता ले जाया जा रहा है जहां उड्डयन विशेषज्ञ इसका निरीक्षण करेंगे.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)












