'मौत को चुनौती' देने वाले स्टंटमैन

ऑटो स्टंट

इमेज स्रोत,

आपने कई लोगों को अक्सर स्टंट करने की डींगे मारते हुए सुना होगा लेकिन असल में ये काफ़ी मुश्किल होता है. <link type="page"><caption> बीबीसी ऑटो</caption><url href="http://www.bbc.com/autos" platform="highweb"/></link> ने यहां स्टंट की ऐसी कुछ यादगार तस्वीरें पेश की हैं जो ख़ासी चर्चित हुईं.

रॉबी नीवल की ग्रैंड कैन्यॉन पर छलांग, 1999

ऱॉबी नीवल ग्रैंड कैनयॉन में कूदते हुए, 1999

इमेज स्रोत,

रॉबी नीवल ने ग्रैंड कैन्यॉन के ऊपर से 500 सीसी के मोटोक्रॉस मोटरसाइकिल पर 228 फ़ीट की छलांग लगाकर अपना ही पिछला 223 फ़ीट का रिकॉर्ड तोड़ा. ग्रैंड कैन्यॉन अमरीका के एरिज़ोन में ऐसा खड्डा है जो कोलोरेडो नदी के बहने से बनता है.

जहाँ स्टंट से पहले टीवी एंकर कह रहे थे कि ये 'निश्चित तौर पर मौत को चुनौती' देने जैसा है, वहीं स्टंट के बाद उनका सुर बदला और वो कहने लगे - 'ऐसा होता है ग्रैंड कैन्यॉन के ऊपर से उड़ना.'

डोनट और बिबेन्डम, द माइकेलिन मैन, 2010

मिशेलिन मैन,2010

इमेज स्रोत,

इस स्टंट में टायर कंपनी के प्रतीक के तौर पर 1894 में लाए गए माइकेलिन मैन को यूज़र-दर्शक के करीब लाने का प्रयास किया गया.

माइकेलिन मैन के चारों ओर तेज़ रफ़्तार से गाड़ी घुमाकर गोले बनाए गए. ये करतब करते हुए गाड़ी पर नियंत्रण खोए बिना गाड़ी के स्किड होते टायरों के बावजूद गाड़ी चलाना हैरान करने वाला था.

शेवरले सॉनिक स्केटबोर्ड किक-फ़्लिप, 2011

शेवरोलेट सोनिक स्केटबोर्ड,2011

इमेज स्रोत,

शेवरले ने एवियो को चर्चा में लाने के लिए 'किक फ़्लिप' स्टंट को अंजाम दिया. इसमें कार को रैंप पर तेज़ गति से चढ़ाने के बाद, हवा में 360 डिग्री घुमाया गया, जैसा स्केट-बोर्ड के साथ किया जाता है. लेकिन किसी वाहन के साथ ऐसा करना आम बात नहीं है.

इस तस्वीर में इस स्टंट को स्केटबॉर्डर रॉब डायरडेक ने अंजाम दिया है.

जिमखाना 5, 2012

जीमखाना 5,2012

इमेज स्रोत,

रैली ड्राइवर कैन ब्लॉक ने यह स्टंट सैन फ्रैंसिस्को शहर की सड़क पर किया. यह उनका सबसे चौंकाने वाला स्टंट था.

अपने पिछले चार स्टंट में हवाईपट्टी और हॉलीवुड सेट पर वे ऐसे करतब दिखा चुके हैं. उन्होंने 2011 मॉडिफ़ाइड (650 हॉर्सपावर) फ़ोर्ड फ़िएस्टा का इस्तेमाल किया.

डबल लूप डेयर, 2012

डबल लूप डेयर,2012

इमेज स्रोत,

लॉस एंजेलिस में टॉप गियर अमेरिका के सह-प्रिज़ेटर, रैली ड्राइवर टैनर फ़ॉस्ट और ग्रेग ट्रैसी ने बच्चों के खेल हॉट व्हील्स को हक़ीक़त बना दिया. हॉट व्हील्स की तरह बने इस ढांचे में उन्होंने दो गाड़ियां के ही समय चलाईं और इसे एक यादगार स्टंट बना दिया.

अंग्रेज़ी में <link type="page"><caption> मूल लेख यहां पढ़ें</caption><url href="http://www.bbc.com/autos/story/20130206-most-audacious-auto-stunts" platform="highweb"/></link>, जो <link type="page"><caption> बीबीसी ऑटो</caption><url href="http://www.bbc.com/autos" platform="highweb"/></link> पर उपलब्ध है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और<link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>