मिलिए सिलिकॉन वैली के इंडियन शेरों से...

- Author, ब्रजेश उपाध्याय
- पदनाम, सिलिकॉन वैली से
अमरीका की मशहूर सिलिकॉन वैली कारोबार के क्षेत्र में कुछ कर गुज़रने का हौसला रखने वाले हुनरमंद प्रवासी भारतीयों की मंज़िल रही है.
यहां प्रतिभा के बल पर कामयाबी पाने वाले भारतीय मूल के लोगों की चर्चा भी होती रही है.
लेकिन पहले सिलिकॉन वैली आने वाले जो भारतीय बड़ी नौकरी और मोटी पगार के पीछे भागते थे वे अब जोखिम उठाने में भी आगे रहने लगे हैं.
नाकामी को सफलता का पहला चरण मानने वालों में अपूर्व मेहता, प्रशांत शाह, विवेक वाधवा जैसे भारतीय शामिल हैं जिन्होंने सिलिकॉन वैली में न केवल अपना जादू चलाया बल्कि भारतीय मूल के लोगों की मदद भी कर रहे हैं.
पढ़े लेख विस्तार से
बिज़नेस की दुनिया की सच्चाई है कि नई कंपनियां अक्सर नाकामयाब होती हैं.
<link type="page"><caption> सैन फ्रांसिस्को</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/india/2012/11/121121_reverse_american_dream_aa" platform="highweb"/></link> में रहने वाले भारतीय मूल के अपूर्व मेहता की कोशिशें भी एक के बाद एक धराशाई होती चली गईं.

लेकिन लगभग बीस प्रयासों के बाद उन्हें कामयाबी हाथ लगी और वो भी काफ़ी बड़ी.
भारतीय मूल के अपूर्व मेहता की कंपनी है इंस्टाकार्ट. इंस्टाकार्ट रोज़मर्रा की ज़रूरतों की चीज़ें एक घंटे के भीतर घर तक डिलीवर करती है.
इंस्टाकार्ट को आप अपने लोकल स्टोर्स से स्मार्टफ़ोन ऐप के ज़रिए ऑर्डर कर सकते हैं. ऑर्डर के बाद कंपनी का एक निजी शॉपर आपके लिए उन चीज़ों को जांच-परख कर ख़रीदता है और आपके दरवाज़े तक पहुंचाता है.
पहली नाकाम कोशिश
अपूर्व मेहता ने कुछ अपना शुरू करने की ठानी और अमेज़न डॉट कॉम की ऊंची वेतन की लगी-लगाई नौकरी छोड़ दी.

उनकी कोशिशों में से एक वकीलों के लिए एक ख़ास सोशल नेटवर्क शुरू करना भी शामिल था, उसके लिए कुछ फ़ंडिंग भी मिली लेकिन प्रोजेक्ट औंधे मुंह जा गिरा.
अपूर्व का कहना है कि इसकी मूल वजह थी कि उन्हें वकीलों के बारे में कुछ भी नहीं पता था, ये भी नहीं पता था कि वकीलों की टेक्नॉलॉजी में ख़ास रुचि नहीं थी.
ऐसे में इंस्टाकार्ट एक निजी ज़रूरत बन कर आई.
अपूर्व मेहता कहते हैं, “मुझे शॉपिंग करना बहुत बुरा लगता है. और ये आइडिया एक तरह से मेरी निजी परेशानियों के हल की तरह उभरा और शायद इसलिए कामयाब हुआ.”
दो अरब डॉलर की इंस्टाकार्ट

इमेज स्रोत, Getty
दो साल के अंदर ही इंस्टाकार्ट दो अरब डॉलर की हो गई है, अमरीका के 15 शहरों में मौजूद है और चार हज़ार निजी शॉपर्स को इसकी वजह से नौकरी मिली है.
अपूर्व मेहता कहते हैं उन्हें यक़ीन था कि कामयाबी मिलेगी क्योंकि <link type="page"><caption> सिलिकॉन वैली</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/science/2014/03/140327_shenzhen_newselicon_valley_vs" platform="highweb"/></link> में नाकामयाबी को कमज़ोरी की तरह नहीं देखा जाता.
कहते हैं, “यहां ये सोच है कि नाकामी सफलता का ही पहला चरण है और इसकी वजह से लोग ख़तरा लेने से घबराते नहीं हैं.”
सिलिकॉन वैली में भारतीय मूल के लोगों की न जाने कितनी ऐसी <link type="page"><caption> कहानियां</caption><url href="www.bbc.co.uk/hindi/india/2010/03/100318_india_it_standard_ak" platform="highweb"/></link> हैं.
मोटी तनख़्वाह

बीस-पच्चीस साल पहले सिलिकॉन वैली आए ज़्यादातर भारतीय पक्की नौकरी और महीने के आख़िर में मोटी तनख़्वाह के पीछे भागते थे.
सिलिकॉन वैली ने उस सोच में बड़ा बदलाव किया है और ऐसे लोगों की ख़ासी तादाद है जो न तो नाकामी से घबराते हैं और न ही ख़तरा लेने से डरते हैं.
आज यहां की कामयाब कंपनियों में भारतीय मूल के लोगों की एक साख बन चुकी है. बीस प्रतिशत से ज़्यादा स्टार्ट-अप कंपनियां <link type="page"><caption> भारतीय</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/india/2013/09/130902_india_digital_landscape_an" platform="highweb"/></link> मूल के लोग चला रहे हैं.
टेक्नॉलॉजी और स्टार्टअप्स कंपनियों के बारे में ख़ासी जानकारी रखनेवाले स्टैनफ़र्ड विश्वविद्यालय में काम करने वाले विवेक वाधवा का कहना है कुछ हद तक ये कामयाबी इसलिए भी हासिल हुई है क्योंकि यहां भारतीयों का एक मज़बूत नेटवर्क बन गया है.
ताजमहल जैसे घर

<link type="page"><caption> स्टैनफ़र्ड विश्वविद्यालय</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/international/2013/05/130510_fellowship_university_vr" platform="highweb"/></link> के विवेक वाधवा कहते हैं, “भारतीयों ने बड़ी कामयाबियां हासिल की है यहां. उनके आलीशान मकान ताजमहल जैसे नज़र आते हैं लेकिन भारतीय मूल के लोगों की मदद के लिए उनका दरवाज़ा खुला रहता है."
वे कहते हैं, "ऐसा भारत में नहीं होता क्योंकि वहां अमीर लोग ग़रीबों से कट जाते हैं.”
भारतीयों को सिलिकॉन वैली में इस मुक़ाम तक पहुंचाने में 'दी इंडस ऐंटरप्रन्योर' या 'टाई' नामक संस्था का भी ख़ासा योगदान रहा है.
'टाई' के मैनेजिंग डायरेक्टर प्रशांत शाह का कहना है कि रास्ता आसान नहीं था.
वो हँसकर कहते हैं, “एक वक़्त था जब यहां के निवेशक कहते थे कि ये अजीब तरह से अंग्रेज़ी बोलने वाले और अजीब से दिखने वाले लोग क्या कंपनी चलाएंगे. ये कंप्यूटर प्रोगामर ही बने रहें तो ठीक है. आज वही निवेशक ये देखते हैं कि जब तक कंपनी में कोई अजीब तरह से अंग्रेज़ी बोलनेवाला नहीं है तो फिर पैसा लगाने का कोई मतलब नहीं है."
भारत में भी चलेगा जादू

'टाई' ने कुछ ही महीने पहले एक बिलियन डॉलर बेबीज़ के नाम से एक कार्यक्रम शुरू किया है.
इस कार्यक्रम के तहत कोशिश इस बात की हो रही है कि भारत की कामयाब कंपनियों को अमरीका में पांव जमाने में मदद की जाए.
कई जानकारों का मानना है कि इससे बड़ा बदलाव आ सकता है क्योंकि ये कंपनियां ऐसे ईजाद कर सकती हैं जो सिर्फ़ अमीरों के नहीं, करोड़ों लोगों के काम आएंगी.
विवेक वाधवा कहते हैं कि भारत के नौजवानों और आईटी सेक्टर में काम करने वाले लोगों में भी अपना कुछ शुरू करने की सोच बढ़ रही है.
वाधवा का कहना है, “आने वाले सालों में आप भारत में <link type="page"><caption> सिलिकॉन वैली</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/india/2014/06/140605_bangalore_garbage_capital_rns" platform="highweb"/></link> का जादू देखेंगे. साल 2015 भारत के लिए तकनीकी क्रांति का साल होगा.”
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












