अमरीका में नेतन्याहू पर ओबामा नहीं मिलेंगे

इमेज स्रोत, EPA

अमरीका ने कहा है कि मार्च में इसराइल के प्रधानमंत्री बेन्यामिन नेतन्याहू की यात्रा के दौरान राष्ट्रपति बराक ओबामा उनसे मुलाकात नहीं करेंगे.

मार्च में अपनी यात्रा के दौरान नेतन्याहू अमरीकी कांग्रेस में भाषण देंगे.

व्हाइट हाउस प्रवक्ता बर्नडेट मीहान ने कहा कि ये एक पुरानी परंपरा रही है कि जिस देश में चुनाव होने वाले हों, अमरीका के राष्ट्रपति उस देश के प्रमुख से मुलाकात नहीं करते.

इसराइल में मार्च के मध्य में चुनाव होने हैं.

ओबामा, बोनर

कांग्रेस स्पीकर जॉन बोनर के निमंत्रण पर प्रधानमंत्री नेतन्याहू सदन में भाषण देने आ रहे हैं. इस निमंत्रण को ओबामा की ईरान नीति की आलोचना के तौर पर देखा जा रहा है.

ओबामा ने कहा है कि वो ईरान पर नए प्रतिबंधों को लगाने की कोशिशों को वीटो करेंगे. उनका मानना है कि नए प्रतिबंधों का असर ईरान के साथ आणविक कार्यक्रम पर जारी बातचीत पर पड़ेगा.

प्रधानमंत्री नेतन्याहू इस बातचीत का विरोध करते हैं. इसराइल का मानना है कि ईरान और अमरीका के बीच किसी भी समझौते का असर इसराइल की सुरक्षा पर पड़ेगा.

<bold><italic>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</italic></bold>