नेतन्याहू ने कहा- इसराइल बदला लेगा

इमेज स्रोत, Getty

इसराइल की राजधानी यरूशलम के पश्चिमी हिस्से में यहूदी धर्मस्थल सिनेगॉग पर हमले के बाद इसराइली प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू ने यरूशलम के लिए जंग जीतने का ऐलान किया है.

मंगलवार को हमले में चार इसराइली नागरिकों की मौत हो गई थी और आठ ज़ख्मी हो गए थे.

दो फ़लस्तीनियों ने पिस्तौल और लंबे छुरों के साथ हमला किया था और चार रब्बियों (यहूदी धर्मगुरू) को मार डाला था.

यरूशलम के हदासा अस्पताल के प्रवक्ता ने बीबीसी को बताया है कि एक ज़ख़्मी पुलिस अफ़सर की भी इलाज के दौरान मौत हो गई. इसी के साथ हमले में मरने वालों की तादाद पांच हो गई है.

बाद में इसराइली सुरक्षा बलों ने दोनों हमलावरों को गोली मार दी थी.

नेतन्याहू ने 'हर चरमपंथी से बदला चुकाने' के साथ ही कहा, ''जो हमें हमारे देश और राजधानी से उखाड़ना चाहते हैं....वे कामयाब नहीं होंगे.''

यरूशलम में कई हफ़्तों से विवादित धर्मस्थल को लेकर तनाव जारी है.

मंगलवार को हुआ हमला पिछले छह सालों में यरूशलम में हुआ सबसे ख़तरनाक हमला था. वारदात के वक़्त सिनेगॉग में 25 श्रद्धालु मौजूद थे.

सुरक्षा

नेतन्याहू ने हमलावरों के घरों को निस्तनाबूद करने का आदेश दिया और कहा, "हम यरूशलम के लिए लड़ रहे हैं जो सदियों से हमारी राजधानी है."

उनका कहना था कि यह 'भयानक हमला प्रार्थना के समय' किया गया. उन्होंने हमले के बाद ग़ज़ा पट्टी में 'ख़ुशी मनाए जाने' की भी निंदा की.

नेतन्याहू ने यरूशलम में सुरक्षा बढ़ाने के आदेश दिए हैं और इसराइलियों से 'एकता बनाए रखने' को कहा. साथ ही उनका कहना था कि 'कोई भी क़ानून अपने हाथ में न ले चाहे कितना ही ख़ून खौल रहा हो'.

इमेज स्रोत, Reuters

अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने भी हमले की निंदा की है और कहा कि 'निर्दोष नागरिकों पर हमले को कोई न्यायोचित नहीं ठहरा सकता'.

फ़लस्तीनी राष्ट्रपति महमूद अब्बास ने भी इसकी निंदा की मगर नेतन्याहू का कहना था कि यह काफ़ी नहीं है.

'मौत का बदला'

इमेज स्रोत, AFP

नेतन्याहू ने अब्बास और हमास पर आरोप लगाया कि वो पूर्वी यरूशलम में कथित तौर पर ख़ुदकुशी करने वाले बस ड्राइवर को 'यहूदियों द्वारा हत्या' बता रहे हैं और इसका बदला ले रहे हैं.

हमास ने कहा है कि यरूशलम में हमला ड्राइवर की मौत का बदला था.

फ़लस्तीनी लेजिस्लेटिव काउंसिल के सदस्य मुस्तफ़ा बरगोती ने 'हर फ़लस्तीनी और इसराइली की हत्या' के लिए नेतन्याहू को ज़िम्मेदार ठहराया और आरोप लगाया कि 'इसराइली सेना ने ग़ज़ा और पश्चिमी तट में 2260 फ़लस्तीनियों की हत्या की है'.

जेरुसलम हमला

इमेज स्रोत, Reuters

हमास और अन्य फ़लस्तीनी इस्लामिक चरमपंथी समूह, इस्लामिक जिहाद ने हमले की तारीफ़ की है.

इसराइल दोनों गुटों को 'आतंकवादी' संगठन मानता है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi " platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi " platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi " platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>