कैरी से मिलेंगे इसराइली पीएम

इसराइल फलस्तीन

इमेज स्रोत, BBC World Service

अमरीकी विदेश मंत्री जॉन कैरी और इसराल के प्रधानमंत्री बेन्यामिन नेतन्याहू सोमवार को रोम में मुलाक़ात करेंगे.

दरअसल फ़लस्तीनी अधिकारी संयुक्त राष्ट्र में ऐसा प्रस्ताव लाने की तैयारी कर रहे हैं जिसमें इसराइली कब्ज़े वाले इलाक़ों से दो साल के भीतर इसराइल की वापसी की मांग की गई है.

नेतन्याहू चाहते हैं कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में ऐसा कोई प्रस्ताव के आने पर अमरीका वीटो का इस्तेमाल इसराइल के पक्ष में करे.

नेतन्याहू रोम में होने वाली मुलाकात में अमरीकी विदेश मंत्री जॉन कैरी को इस बात के लिए मनाने का प्रयास करेंगे.

जॉन कैरी और सरगई लेवरोव

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन, रविवार को अमरीकी विदेश मंत्री ने रूसी विदेश मंत्री से मुलाकात की थी.

जॉन कैरी ने रविवार को मौजूदा हालात पर रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लेवरोव से भी विचार विमर्श किया.

कैरी सोमवार को फलस्तीनी और यूरोपीय अधिकारियों से मुलाकात करेंगे.

<bold>(बीबीसी हिंदी का एंड्रॉयड मोबाइल ऐप डाउनलोड करने के लिए <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप हमारे <link type="page"><caption> फ़ेसबुक पन्ने </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>पर भी आ सकते हैं और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>