'इसराइली विमानों का दमिश्क के नजदीक हमला'

इसराइली लड़ाकू विमान

इमेज स्रोत, AP

सीरिया और लेबनान की टीवी ख़बरों के मुताबिक़ इसराइल ने सीरिया की राजधानी दमिश्क के निकट दो हवाई हमले किए हैं.

इसराइल के लड़ाकू विमानों ने दमिश्क अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे और दिमास शहर के नजदीक हवाई हमले किए.

इन इलाकों में रहने वालों लोगों ने बताया कि उन्होंने धमाकों की आवाज़ सुनी है.

अभी तक किसी के हताहत होने की ख़बर नहीं है.

इसराइल की तरफ़ से हवाई हमलों की पुष्टि नहीं हो सकी है.

इसराइली हमले

सीरिया में मार्च 2011 के बाद से राजनीतिक अस्थिरता के बाद इसराइल ने सीरिया पर कई हवाई हमले किए हैं.

इसराइली लड़ाकू विमान

इमेज स्रोत, AP

माना जाता है कि इससे पूर्व, इसराइल ने लेबनान में हिज़बुल्ला को हथियारों की सप्लाई की आशंका में सीरिया पर हवाई हमले किए थे.

इसराइल और सीरिया के बीच लंबे समय से संघर्ष जारी है. तकनीकी तौर पर दोनों देश युद्ध की स्थिति में हैं.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi%20" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi%20" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi%20" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>