'पाक चरमपंथ को हथियार बनाना बंद करे!'

हामिद करजई

इमेज स्रोत, Getty

    • Author, हारून रशीद
    • पदनाम, बीबीसी उर्दू संवाददाता, इस्लामाबाद

पाकिस्तान और अफ़ग़ानिस्तान के संबंध बिगड़ते ही जा रहे हैं. पाकिस्तान पर ये आरोप लगते रहे हैं कि वो अफ़ग़ानिस्तान में तालिबान को एक सामरिक पूंजी मानता है.

पेशावर आर्मी स्कूल हमले में जिस तरह बच्चों को मारा गया, उसके बाद तो पाकिस्तानी तालिबान के ख़िलाफ़ अफ़ग़ानिस्तान में काफ़ी नफ़रत है.

यही नहीं पाकिस्तानी तालिबान गुट के नेता मुल्ला फ़ज़लुल्लाह के अफ़ग़ानिस्तान में छिपे होने की ख़बरें भी आ रही हैं.

तो दूसरी ओर अफ़ग़ानिस्तान से विदेशी सेनाओं की वापसी हो चुकी है.

ऐसे में नई परिस्थितियां, नई रुकावटें, नई अटकलें और नई चुनौतियां सामने हैं. इनके बारे में बीबीसी ऊर्दू ने अफ़ग़ानिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति हामिद करज़ई से बात की.

पाकिस्तान के साथ बिगड़ते संबंधों को संभालने की कोशिश हुई?

मुल्ला फजलुल्ला

इमेज स्रोत, Getty

मैंने बहुत ज़्यादा कोशिश की. किसी अफ़ग़ान हुकूमत, किसी अफ़ग़िन नेता ने पाकिस्तान के साथ दोस्ताना और गहरे सियासी, आर्थिक और सांस्कृतिक संबंध बनाने के लिए इतनी कोशिश नहीं की जितनी मैंने की.

<link type="page"><caption> पढ़ेंः अफ़ग़ानिस्तान: फिर होगा तालिबान का राज?</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/international/2014/12/141230_taliban_afghanistan_nato_sk" platform="highweb"/></link>

इसीलिए मैं 20 से ज़्यादा बार पाकिस्तान गया.

जब सोवियत यूनियन यहां से गया तो अमरीका ने अफ़ग़ानिस्तान को छोड़ दिया, ख़ासतौर पर पाकिस्तान की साज़िशों के लिए इसे छोड़ दिया.

और पाकिस्तान ने उस वक़्त एक पड़ोसी के तौर पर स्थायी, दोस्ताना और आज़ाद अफ़ग़ानिस्तान की कोशिश नहीं की.

नाटो कमांडर, अफगान से विदेशी सेना की वापसी

इमेज स्रोत, EPA

पाकिस्तान ने यही सोचा कि वो अफ़ग़ानिस्तान पर क़ब्ज़ा करने के लिए तैयार है.

क्या आप वाक़ई ये सोचते हैं कि पाकिस्तान अफ़ग़ानिस्तान पर क़ब्ज़ा करना चाहता था?

यक़ीनन.

बिल्कुल उसने ये किया. पाकिस्तान ने अफ़ग़ान लोगों में फूट के बीज बोए, और हद दर्जे तक चरमपंथ, उग्रवाद और हिंसा को हवा दी ताकि अफ़ग़ानिस्तान कमज़ोर पड़ जाए.

आपने 2011 में भारत के साथ सामरिक समझौता किया. आपको नहीं लगता कि उसने आपको पाकिस्तान से काफ़ी दूर कर दिया?

अशरफ गनी और नवाज शऱीफ

इमेज स्रोत, AFP

पाकिस्तान को भारत के बारे में और अफ़ग़ानिस्तान के भारत के साथ संबंधों के बारे में कोई शक नहीं रखने चाहिए थे.

भारत अफ़ग़ानिस्तान का हमेशा से ख़ास दोस्त रहा है. भारत ज़बरदस्त तरीक़े से तालीम के क्षेत्र में और ग्रामीण इलाक़ों की तरक़्क़ी में अफ़ग़ानिस्तान की मदद कर रहा है.

<link type="page"><caption> पढ़ेंः पाकिस्तान और तालिबानः रिश्ता या जंग?</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/international/2014/12/141221_pakistan_taliban_afghan_relation_sk" platform="highweb"/></link>

लेकिन आपने किसी और मुल्क के साथ इस तरह के समझौते की तो ज़रूरत महसूस नहीं की?

हम पाकिस्तान के साथ सामरिक संबंध चाहते थे. हम अब भी चाहते हैं.

पर पाकिस्तान को पहले अफ़ग़ानिस्तान के ख़िलाफ़ चरमपंथ का इस्तेमाल बंद करना होगा. पाकिस्तान में चरमपंथियों की पनाहगाहों को निशाना बनाना होगा.

और अफ़ग़ानिस्तान के साथ अच्छे संबंध शुरू करने होंगे.

पाकिस्तान ने मुल्ला फ़ज़लुल्लाह के अफ़ग़ानिस्तान में छिपे होने का आरोप लगाया है?

मुल्ला फजलुल्ला

इमेज स्रोत, EPA

इमेज कैप्शन, पाकिस्तानी का आरोप है कि मुल्ला फजलुल्लाह अफगानिस्तान में छिपा हुआ है.

मैं इससे इंकार नहीं करता.

शायद पाकिस्तानी तालिबान के रहनुमा मुल्ला फ़ज़लुल्लाह अफ़ग़ानिस्तान में हो. मैं नहीं जानता इसीलिए मैं इससे इंकार भी नहीं करता.

<link type="page"><caption> पढ़ेंः कहाँ है मलाला का हमलावर?</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/international/2012/10/121020_international_others_malala_attacker_vk" platform="highweb"/></link>

अगर अफ़ग़ानिस्तान के पास ये क्षमता है कि वो अपने यहां छिपे हुए पाकिस्तानी लड़ाकों को पकड़कर उसके हवाले करे तो इससे अफ़ग़ानिस्तान को ताक़त मिलेगी.

मगर मुझे मालूम है कि अफ़ग़ानिस्तान के पास ये क्षमता नहीं है.

पेशावर हमला

इमेज स्रोत, AFP

तो मुल्ला फ़ज़लुल्लाह और उनके जैसे दूसरे लड़ाकें अगर अफ़ग़ानिस्तान में हैं तो इसकी वजह इलाक़े में फैली वो अराजकता और अस्थायित्व है जिसे पाकिस्तान ने ख़ुद अपनी नीतियों की वजह से पैदा किया है.

<link type="page"><caption> पढ़ेंः फज़लुल्लाह अमरीका की चरमपंथी सूची में</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/international/2015/01/150114_maulana_fazlullah_terrorist_list_tk" platform="highweb"/></link>

पेशावर हमले के बाद आपको लगता है कि पाकिस्तान सुरक्षा संगठनों की सोच में कोई तब्दीली आई है?

उम्मीद करता हूं. मैं सोचता था कि ये तब्दीली कई बरस पहले रावलपिंडी में सेना मुख्यालय पर हमले के बाद पैदा हो जाएगी, या पाकिस्तान के दूसरे इलाक़ों में होने वाले हमलों से ये तब्दीली आ जाएगी, मस्जिदों और आम नागरिकों पर होने वाले हमले से ये तब्दीली आ जाएगी.

<link type="page"><caption> पढ़ेंः पेशावर स्कूल हमला: क्या-क्या हुआ था</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/international/2014/12/141217_pakistan_peshawar_school_attack_10facts_rd" platform="highweb"/></link>

मगर ऐसा नहीं हुआ.

पेशावर आर्मी स्कूल हमला

इमेज स्रोत, AFP

अब मैं उम्मीद करता हूं कि स्कूल पर हुआ हमला शायद ये तब्दीली ले आए जिसमें कई बच्चे और बड़े मारे गए.

बुनियादी तौर पर पाकिस्तान को चरमपंथ को हथियार के तौर पर इस्तेमाल करना बंद करना होगा.

<link type="page"><caption> पढ़ेंः अब तो हर लिहाज से हद हो गई है: करजई</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/southasia/2012/03/120317_karzai_us_ia" platform="highweb"/></link>

जब ये रुक जाएगा तो सबकुछ ठीक हो जाएगा.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>