पेरिस हमलाः चार युवकों पर चलेगा मुकदमा

इमेज स्रोत, Getty
पेरिस में नौ जनवरी को यहूदी सुपरमार्केट पर हुए हमले के संबंध में चार युवकों पर मुकदमा चलाया जाएगा.
ये चार लोग 22 से 28 साल के हैं और इन पर हमले के अभियुक्त अमेदी कॉलीबली की मदद करने का आरोप है.
इनके ख़िलाफ़ औपचारिक कार्रवाई ज़ल्द ही शुरू होने की संभावना है.
पुलिस ने कॉलीबली पर नौ जनवरी को सुपरमार्केट में घुस कर लोगों को बंधक बनाने का आरोप लगाया है.
इस हमले में एक महिला पुलिसकर्मी समेत पांच लोगों की जान गई थी. इसके अलावा दूसरे चार लोग ज़ख्मी भी हो गए थे.
इसके पहले सात जनवरी को दो नक़ाबपोश हमलावरों ने फ्रांसीसी व्यंग्य पत्रिक शार्ली एब्डो के दफ़्तर पर हमला किया था.
उस हमले में संपादक समेत 11 लोग मारे गए थे.
पेरिस और उसके आसपास के इलाक़े में हुए हमलों के ख़िलाफ़ एकता मार्च में लाखों लोगों ने शिरक़त की थी.
दूसरी ओर, फ़्रांस सरकार ने सुपरमार्केट पर हुए हमले के दौरान लोगों की मदद करने वाले लसां बथिली को नागरिकता देने का फ़ैसला किया है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href=" https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












