चरमपंथ के ख़िलाफ़ ब्रिटेन-अमरीका एकजुट

ओबामा और कैमरन की प्रेस कांफ्रेंस

इमेज स्रोत, AFP

इमेज कैप्शन, व्हाइट हाउस में कैमरन और ओबामा की साझा प्रेस कांफ्रेस

ब्रिटेन और अमरीका कट्टरपंथ को रोकने और घरेलू ‘हिंसक चरमपंथ’ से निपटने के लिए अपनी विशेषज्ञताएं साझा करेंगे.

ब्रितानी प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने व्हाइट हाउस में अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा से मुलाक़ात के बाद ये घोषणा की. उन्होंने कहा कि दोनों ही देश ‘ज़हरीली और कट्टरपंथी विचारधारा’ का सामना कर रहे हैं.

इससे निपटने के लिए दोनों देशों का एक कार्यबल बनेगा जो छह महीने के भीतर दोनों नेताओं को अपनी रिपोर्ट देगा.

यूरोप में चरमपंथ का ख़तरा

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन, हाल के दिनों में यूरोप में चरमपंथी ख़तरा बढ़ा है

कैमरन ने कहा कि ब्रिटेन इस्लामिक स्टेट के ख़िलाफ़ जमीन पर सक्रिय बलों की मदद के लिए और अधिक बिना हथियारों वाले ड्रोन तैनात करेगा.

'महान दोस्त'

व्हाइट हाउस में हुई साझा प्रेस कांफ्रेंस में राष्ट्रपति ओबामा ने कैमरन को 'महान दोस्त' बताया जबकि ब्रितानी प्रधानमंत्री ने अमरीका के 'दोस्ताना रुख' की तारीफ़ की.

दोनों नेताओं की ये मुलाक़ात कुछ ही दिन पहले पैरिस में हुए चरमपंथी हमलों के बाद हो रही है. इन हमलों में 17 लोग मारे गए थे.

चरमपंथी संगठन इस्लामिक स्टेट के और हमलों की आशंकाओं ने गुरुवार को उस वक्त गंभीर चिंता का रूप ले लिया जब बेल्जियम में पुलिस के एक लक्षित चरमपंथ विरोधी छापे के दौरान दो लोग मारे गए.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>