सऊदी अरब: क्या गाड़ी चलाना आतंकवाद है?

सऊदी अरब, महिला, ड्राइवर

इमेज स्रोत, AP

गाड़ी चलाने के लिए सउदी अरब की दो महिलाओं पर आतंकवाद निरोधी अदालत में मुकदमा चलेगा. इस बारे में सामाजिक कार्यकर्ताओँ ने जानकारी दी है.

25 साल की लुजैन अल हथलौल और 33 साल की मायसा अल अमौदी करीब एक महीने से क़ैद में हैं. देश में महिला ड्राइवरों पर रोक है और इन दोनों ने इसे ना मान कर गाड़ी चलाई.

गुरुवार को देश के पूर्वी इलाक़े अल अहसा की एक अदालत ने यह आदेश दिया कि इन महिलाओं पर रियाद की उस अदालत में मुकदमा चलाया जाए जो आतंकवादी मामलों को देखती है.

सऊदी अरब, महिला, ड्राइवर

इमेज स्रोत, AFP

सामाजिक कार्यकर्ताओं ने बताया है कि दोनों महिलाएं इस आदेश के खिलाफ अपील करेंगी.

सामाजिक कार्यकर्ताओं के मुताबिक इन महिलाओं के मुकदमे को सोशल मीडिया में प्रतिक्रिया जताने पर दूसरी अदालत में भेजा गया है ना कि गाड़ी चलाने के लिए.

सऊदी अरब दुनिया में अकेला देश है जहां महिलाओं के गाड़ी चलाने पर पाबंदी है.

सऊदी अरब, महिला, ड्राइवर

इमेज स्रोत, AP

तकनीकी रूप से महिलाओं का गाड़ी चलाना गैरकानूनी नहीं है लेकिन यहां ड्राइविंग लाइसेंस केवल पुरुषों को ही दिए जाते हैं. गाड़ी चलाने वाली महिलाओं पर ज़ुर्माना लगता है और पुलिस उन्हें गिरफ़्तार कर लेती है.

सऊदी अरब की महिलाएं इस रोक को हटाने के लिए कई अभियान चला रही हैं. सोशल मीडिया पर भी खूब बहस हो रही है.

समाचार एजेंसी एएफपी के मुताबिक लुजैन अल हथलौल को 1 दिसंबर को गाड़ी चलाकर देश की सीमा में दाखिल होते वक्त गिरफ़्तार किया गया. पेशे से पत्रकार अलमाउदी को तब गिरफ़्तार किया गया जब वो हथलौल के समर्थन में गाड़ी चलाते हुए सीमा पर जा पहुंची.

दोनों महिलाओं को ट्विटर पर बड़ी संख्या में लोग फॉलो करते हैं. हथलौल ने ट्विटर पर लोगों को बताया कि उन्हें सऊदी सीमा पर देश में घुसने के लिए लंबा इंतज़ार करना पड़ा रहा है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक </caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और<link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)