ओबामा लगाएँगे अमीरों पर ज़्यादा टैक्स

इमेज स्रोत, AP
अमरीकी अधिकारियों के अनुसार राष्ट्रपति बराक ओबामा मंगलवार को अमीर लोगों और बड़े कारोबारी संस्थानों पर लगाए जाने वाले टैक्स में बढ़ोतरी की घोषणा करेंगे.
इस प्रस्ताव से अमरीका सरकार को एक दशक में क़रीब 320 बिलियन डॉलर (यानी क़रीब 19 लाख करोड़ रुपए) का राजस्व मिलेगा.
डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता ओबामा इस आय का उपयोग अमरीकी मध्य वर्ग की मदद के लिए करना चाहते हैं.
अमरीकी कांग्रेस के दोनों सदनों में रिपब्लिकन पार्टी का नियंत्रण है जो ओबामा के प्रस्ताव का विरोध कर रही है.
आम नागरिकों मिले लाभ

इमेज स्रोत, EPA
ओबामा मंगलवार को अपने स्टेट ऑफ़ द यूनियन भाषण में इन प्रस्तावों की घोषणा करेंगे.
इस भाषण में ओबामा का पूरा ज़ोर यह बताने पर होगा कि अमरीका की बेहतर होती अर्थव्यवस्था का लाभ अब आम अमरीकी नागरिकों को मिलने का वक़्त है.
ओबामा का इन प्रस्तावों का 2016 में होने वाले अमरीकी राष्ट्रपति के चुनाव पर पड़ सकता है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












