क्या ओबामा के लिए होगी मुश्किल?

इमेज स्रोत, Reuters

अमरीका में रिपब्लिकन पार्टी ने पिछले आठ वर्षों में पहली बार संसद के दोनों सदनों पर अपना पूरा नियंत्रण कर लिया है.

हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स यानी प्रतिनिधि सभा में सबसे बड़ी पार्टी के रुप में पहले से ही स्थापित रिपब्लिकन पार्टी ने नवंबर में हुए मध्यावधि चुनावों में सीनेट में भी बहुमत हासिल कर लिया है.

दोनों सदनों में रिपब्लिकन पार्टी के बहुमत में होने से व्हाइट हाउस के साथ एक राजनीतिक संघर्ष की आशंका जताई जा रही है क्योंकि राष्ट्रपति डेमोक्रेट पार्टी से हैं.

ओबामा के कार्यकाल को अभी दो साल बचे हैं और ऐसी परिस्थिति में ओबामा के लिए किसी भी नए नियम को पारित करवाना मुश्किल साबित हो सकता है.

इमेज स्रोत,

व्हाइट हाउस ने कहा है कि उन्होंने कांग्रेस के दोनों सदनों में रिपब्लिकन और डेमोक्रेट पार्टियों के प्रमुखों को ओबामा से मुलाकत के लिए बुलाया है ताकि आने वाले दिनों में प्रस्तावित टैक्स सुधार और विदेश नीति से जुड़े मुद्दों पर चर्चा हो सके.

रिपब्लिकन पार्टी के नेता जॉन बोयनर एक बार फिर प्रतिनिधि सभा के स्पीकर बने हैं. हालांकि पार्टी के कुछ सांसदों ने दूसरे उम्मीदवार को भी वोट दिए थे.

(बीबीसी हिन्दी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> के लिए आप यहां <link type="page"><caption> क्लिक </caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="www.twitter.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)