बांग्लादेश: सिन्हा बने पहले हिंदू मुख्य न्यायाधीश

बांग्लादेश सुप्रीम कोर्ट

सुरेंद्र कुमार सिन्हा बांग्लादेश के पहले हिंदू मुख्य न्यायाधीश बनाए गए हैं.

एक आधिकारिक प्रेस रिलीज़ के मुताबिक़ राष्ट्रपति अब्दुल हामिद ने उन्हें संविधान की धारा 95(1) के अनुसार देश का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया है.

क़ानून, न्याय और संसदीय मामलों के मंत्री ने राजपत्र अधिसूचना जारी की है. इस अधिसूचना के अनुसार उनकी नियुक्ति 17 जनवरी से प्रभावी होगी.

एक फरवरी 1951 को जन्मे एसके सिन्हा ने क़ानून की डिग्री हासिल करने के बाद 1974 में अधिवक्ता के तौर पर ज़िला न्यायालय में वकालत शुरू की.

1977 के अंत तक वे सत्र न्यायालयों में स्वतंत्र रूप से प्रैक्टिस करते रहे. 1978 में उन्होंने हाई कोर्ट में और 1990 में बांग्लादेश के सुप्रीम कोर्ट के अपीलीय डिविज़न में वकालत शुरू की.

इस दौरान उन्होंने जानेमाने वकील एसआर पाल के जूनियर के रूप में 1999 तक अपनी सेवा दी. 24 अक्तूबर 1999 में उन्हें हाई कोर्ट के जज और 16 जुलाई 2009 को सुप्रीम कोर्ट के अपीलीय डिविज़न के जज के रूप में नियुक्त किया गया.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>