80 फ़ीसदी कोबानी कुर्दों के 'क़ब्ज़े में'

इमेज स्रोत, Reuters
सीरिया के सीमावर्ती शहर कोबानी में चरमपंथी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) के साथ संघर्ष में कुर्दों ने एक अहम ज़िले पर क़ब्ज़ा कर लिया है.
एक कार्यकर्ता के अनुसार इसके बाद शहर के 80 फ़ीसदी हिस्से पर अब कुर्दों का क़ब्ज़ा हो गया है.
इराक़ी पेशमर्ग लड़ाकों की मदद से कुर्दों ने पुलिस हेडक्वार्टर, मानवाधिकारों की सीरियाई निरीक्षण संस्था सहित सुरक्षा के लिहाज़ से अहम इलाक़े पर नियंत्रण स्थापित कर लिया है.
आईएस ने सितंबर में कोबानी में अभियान शुरू किया था और जल्दी ही इसके अधिकांश क्षेत्र पर क़ब्ज़ा कर लिया था.
भीषण संघर्ष
बाद में कोबानी के कुर्द लड़ाके अमरीकी नेतृत्व वाली गठबधंन सेना के हवाई हमलों की मदद से उन्हें धीरे-धीरे धकेलते गए.

इमेज स्रोत, AP
ब्रिटेन की निरीक्षण संस्था ऑब्ज़रवेटरी का कहना है कि कुर्द लड़ाकों यानी पीपुल्स प्रोटेक्शन यूनिट्स ने रविवार रात आईएस से भीषण संघर्ष किया.
कोबेन अधिकारी इदरीस नसान ने इसकी पुष्टि की और बताया कि अभी पूर्वी ज़िलों मकतल और कनी कोरदन में अभी भी आईएस का क़ब्ज़ा है.
इदरीस ने कहा, "उम्मीद है कि कुछ ही दिनों में वाईपीजी का पूरे शहर पर क़ब्ज़ा हो जाएगा."
शरणार्थी
अमरीकी सेंट्रल कमांड ने बताया कि रविवार को कोबानी में आठ हवाई हमले हुए, जिसमें 11 आईएस ठिकाने नष्ट कर दिए गए.

इमेज स्रोत, AFP
कोबानी में आईएस के तेज़ होते हमलों के कारण हज़ारों नागरिकों ने तुर्की सीमा में शरण ली है.
माना जा रहा है कि मौजूदा संघर्ष में सैंकड़ों लोग मारे गए हैं.
सीरिया और पड़ोसी देश इराक़ के बड़े हिस्से पर आईएस का नियंत्रण है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












