अमरीका: उत्तर कोरिया पर नए प्रतिबंध

उत्तर कोरिया पर अमरीका ने लगाए नए प्रतिबंध

इमेज स्रोत, AP

अमरीका ने सोनी पिक्चर पर हुए साइबर हमले के जवाब में उत्तर-कोरिया पर नए प्रतिबंध लगाए हैं.

अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने शुक्रवार को विशेष आदेश पर दस्तख़त कर उत्तर कोरिया की तीन संस्थाओं और 10 व्यक्तियों पर प्रतिबंध लगाए हैं.

साइबर हमले का जवाब

उत्तर कोरिया पर अमरीका ने लगाए नए प्रतिबंध
इमेज कैप्शन, सोनी पिक्चर्स की विवादित फ़िल्म 'द इंटरव्यू' से शुरु हुआ था विवाद.

व्हाइट हाउस से जारी बयान में कहा गया है कि ये क़दम उत्तर कोरिया के 'उकसावे, अस्थिर और दमनकारी' कार्रवाई के जवाब में उठाया गया है.

अमरीका ने पहले ही उत्तर कोरिया के परमाणु कार्यक्रम पर प्रतिबंध लगाया हुआ है.

माना जा रहा है कि ऐसा पहली बार हुआ है कि अमरीका ने अपनी किसी कंपनी पर हुए साइबर हमले के जवाब में किसी देश को इस तरह से दंडित किया है.

दक्षिण कोरिया की राजधानी सियोल में मौजूद बीबीसी संवाददाता का कहना है कि उत्तर कोरिया किसी भी तरह के साइबर हमले में शामिल होने के आरोपों को ख़ारिज करता है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>