उत्तर कोरिया ने ओबामा को कहा 'बंदर'

इमेज स्रोत, Reuters
उत्तर कोरिया ने अपने देश में इंटरनेट सेवाओं के ठप होने के लिए अमरीका को ज़िम्मेदार ठहराया है. साथ ही अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की आलोचना करते हुए उन पर नस्ली टिप्पणी तक कर डाली है.
उत्तर कोरिया के राष्ट्रीय रक्षा आयोग ने ओबामा को जंगल का एक ऐसा 'बंदर' कहा है जो कि हमेशा उलझन में रहता है कि वो क्या करे. आयोग ने विवादित फ़िल्म 'द इंटरव्यू' के रिलीज़ के लिए भी ओबामा को ही ज़िम्मेदार माना हैं.

इमेज स्रोत,
उत्तर कोरिया में ब्रिटेन के पूर्व राजदूत जॉन एवरार्ड का कहना है कि उत्तर कोरिया अमरीकी राष्ट्रपति के ख़िलाफ़ जानबूझकर अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल कर रहा है.
सोनी पिक्चर्स
सोनी पिक्चर्स ने पहले फ़िल्म को रिलीज़ करने से मना कर दिया था लेकिन अमरीकी राष्ट्रपति ओबामा की आलोचना के बाद इसे अमरीका में रिलीज़ कर दिया. शनिवार को उत्तर कोरिया के नेशनल डिफेंस कमीशन ने इसकी रिलीज़ के पीछे ओबामा का हाथ बताया.
आयोग ने आरोप लगाया कि, सोनी हैकिंग मामले के बाद अमरीका ने उत्तर कोरिया की वेबसाइट्स पर लगातार हमला किया जिसके चलते इंटरनेट सेवाएं बाधित रहीं.
हालांकि इस आरोप पर अमरीका की ओर से कोई जवाब नहीं आया है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)








