उत्तर कोरिया अपनी ग़लती माने: अमरीका

उत्तर-कोरिया स्वीकार करे सोनी हैकिंग का दोष

इमेज स्रोत, Getty

अमरीका ने उत्तर कोरिया के उस दावे को ख़ारिज़ कर दिया है जिसमें कहा गया था कि वो सोनी पिक्चर्स पर हुए साइबर हमले के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

उत्तर कोरिया ने सोनी पर साइबर हमले से साफ़ इनकार किया था और अमरीका को संयुक्त जांच के लिए आमंत्रित भी किया था.

एक वरिष्ठ अमरीकी सुरक्षा अधिकारी ने कहा है कि उत्तर कोरिया को "दोष स्वीकार कर लेना चाहिए और सोनी को हर्जाना देना चाहिए."

उत्तर कोरिया ने सोनी पिक्चर्स की फ़िल्म 'द इंटरव्यू' पर कड़ी आपत्ति जताई थी, जिसमें उत्तर-कोरिया के नेता किम जोंग उन जैसे दिखने वाले किरदार की काल्पनिक हत्या दिखाई गई है.

उत्तर-कोरिया स्वीकार करे सोनी हैकिंग का दोष

इमेज स्रोत, Reuters

साइबर हमले और धमकियां मिलने के बाद सोनी ने क्रिसमस के दिन इस फ़िल्म की रिलीज़ पर रोक लगा दी है.

अमरीकी जांच एजेंसी एफ़बीआई ने शुक्रवार को कहा था कि साइबर हमला उत्तर कोरिया ने किया है, जिसके तहत स्क्रिप्ट का विवरण और निजी ईमेल लीक किए गए थे.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>