सोनी मामला: उत्तर कोरिया ने संयुक्त जाँच की माँग की

सोनी पोस्टर

इमेज स्रोत, BBC World Service

सोनी पिक्चर्स पर हुए साइबर हमले पर उत्तर कोरिया ने कहा है कि वो अमरीका के साथ मिलकर इसकी संयुक्त जाँच कराने के लिए तैयार है.

अमरीकी खुफ़िया संस्था एफ़बीआई का कहना है कि सोनी पिक्चर्स पर हुए साइबर हमले के पीछे उत्तर कोरिया का हाथ है. लेकिन उत्तर कोरिया ने इन आरोपों को सिरे से ख़ारिज कर दिया.

वहीं सोनी पिक्चर्स ने कहा है कि वह उत्तर कोरिया पर बनी अपनी हास्य फ़िल्म "इंटरव्यू" को रिलीज़ कराने के विभिन्न विकल्पों पर ग़ौर कर रही है.

सोनी पिक्चर्स ने साइबर हमले की वजह से क्रिसमस के दिन इस फ़िल्म की रिलीज़ टाल दी थी जिसका आरोप उत्तर कोरिया पर लगाया जा रहा है.

कंपनी ने कहा है कि वह विभिन्न माध्यमों पर इस फ़िल्म को रिलीज़ कराने के विकल्प तलाश रही है.

सोनी पिक्चर्स ने कहा कि क्रिसमस पर इस फ़िल्म को रिलीज़ करने का फ़ैसला इसलिए टालना पड़ा क्योंकि सिनेमाघरों ने फ़िल्म दिखाने से मना कर दिया.

विवाद

बराक ओबामा

इमेज स्रोत, Getty

इमेज कैप्शन, ओबामा का कहना है कि सोनी को फ़िल्म की रिलीज़ नहीं टालनी चाहिए थी.

सोनी पिक्चर्स ने उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन की हत्या की साजिश पर आधारित एक हास्य फ़िल्म बनाई है जिसे लेकर काफ़ी विवाद पैदा हो गया है.

अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा है कि फ़िल्म की रिलीज़ को स्थगित करके सोनी पिक्चर्स ने ग़लती की है.

ओबामा ने कहा, "हम ऐसा समाज नहीं चाहते हैं जहां कोई तानाशाह कहीं बैठकर अमरीका पर सेंसरशिप लगाना शुरू कर दे."

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>