'द इंटरव्यू' की रिलीज़ पर सोनी ने लगाई रोक

इमेज स्रोत, AFP
'द इंटरव्यू' की रिलीज़ पर सोनी के रोक लगा देने के बाद हॉलिवुड अभिनेता निराश हैं, ये फ़िल्म उत्तर कोरिया के नेता की हत्या पर आधारित एक हास्य फ़िल्म है.
बेन स्टिलर ने फ़िल्म पर लगी रोक को "अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के लिए एक ख़तरा" बताया. जबकि रोब लोवे ने इसे उन हैकर की ''जीत'' बताया जिन्होंने सोनी पर साइबर हमला किया था.
हैकर्स ने इस फ़िल्म को देखने जाने वालों को चेतावनी दी थी.

इमेज स्रोत, AFP
अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने सिफ़ारिश की है कि "लोगों को फ़िल्में देखने जाना चाहिए", लेकिन इस बात पर ज़ोर दिया कि हैकिंग "बहुत गंभीर" मुद्दा है.
बराक ओबामा
अमरीकी टेलीविज़न नेटवर्क एबीसी से बातचीत में उन्होंने कहा कि "हम सतर्क तो हैं, अगर हमें ये मामला कुछ गंभीर या विश्वसनीय लगेगा तो हम जनता को सचेत करेंगे."
सोनी के एक अधिकारी का कहना है कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर और वीडियो ऑन डिमांड के लिए फ़िल्म को रिलीज़ करने की कोई योजना नहीं बनाई गई है.
कई अन्य मशहूर शख़्सियतों ने फ़िल्म की रिलीज़ पर रोक लगाने के लिए स्टूडियो पर हैकर्स की चेतावनियों से डरने का आरोप लगाया है.
फ़िल्म उद्योग के अंदरूनी सूत्र 'द इन्टरव्यू' की रिलीज़ पर रोक लगाने के लिए सोनी के इस निर्णय को एक बड़े बदलाव की तरह देखते हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)












