द इंटरव्यू: लाखों डाउनलोड, कमाए करोड़ों

रिलीज़ होने के मात्र चार दिनों में ही विवादित फ़िल्म 'द इंटरव्यू' ऑनलाइन कारोबार के मामले में सोनी स्टूडियो की सबसे ज़्यादा कमाई करने वाले फ़िल्म बन गई है.
यह कमाई थियेटरों से कमाई गई रक़म की लगभग पांच गुना है.
फ़िल्म को 27 दिसंबर तक क़रीब 20 लाख लोगों ने डाउनलोड किया है. जिससे इसकी अब तक की कमाई लगभग 95 करोड़ रुपए हो गई है.
बहुत विवादों के बावजूद यह फ़िल्म क्रिसमस को रिलीज़ हुई थी.
फ़िल्म ने थियेटरों से भी कमाई की है.
सोनी ने एक बयान में कहा कि यूएस और कनाडा में गूगल के यूट्यूब और प्ले, माइक्रोसॉफ़्ट के एक्सबॉक्स वीडियो और वेबसाइट के माध्यम से उपलब्ध हो सकी.
हैकिंग विवाद

इमेज स्रोत, AP
फ़िल्म अमरीका की एक ऐसी काल्पनिक साज़िश पर आधारित है जिसके तहत उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन को मारने की कोशश की जाती है.
इसके चलते उत्तर कोरिया ने इसका भारी विरोध किया.
विरोध के चलते सोनी स्टूडियो की ख़ुफ़िया जानकारी हैक करने का आरोप भी उत्तर कोरिया पर लगा.
गार्डियन ऑफ़ पीस नामक समहू ने फ़िल्म के किरदारों सहित अन्य जानकारी हैक की थी.
चलते पहले सोनी ने क्रिसम के दिन फ़िल्म को रिलीज़ नहीं करने का फ़ैसला किया था.
लेकिन बाद में कई लोगों ने इसे अभिव्यक्ति की आज़ादी का मुद्दा उठाते हुए सोनी के फ़ैसले की आलोचना की थी.
अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने भी सोनी कंपनी के फ़ैसले पर अफ़सोस जताया था. बाद में सोनी ने फ़िल्म रिलीज़ करने का फ़ैसला किया था.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml " platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi " platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












