सोनी दिखाएगा 'द इंटरव्यू', ओबामा ने किया स्वागत

इमेज स्रोत, AP

अमरीकी फ़िल्म निर्माता कंपनी सोनी ने साइबर हमले के बाद उत्तर कोरियाई नेता पर आधारित हास्य फ़िल्म 'द इंटरव्यू' को रिलीज़ करने का फ़ैसला किया है. राष्ट्रपति बराक ओबामा ने फ़िल्म को दिखाने के सोनी के फ़ैसले का स्वागत किया है.

साइबर हमलों और सिनेमाघरों को मिली चेतावनियों के बाद सोनी ने इस फ़िल्म की रिलीज़ रोक दी थी.

फ़िल्म अमरीका के क़रीब 200 स्वतंत्र सिनेमाघरों में गुरुवार को दिखाई जाएगी.

फ़िल्म ने उत्तर कोरिया और अमरीका के बीच राजनीतिक तनाव बढ़ा दिया है.

हैकरों ने धमकी दी है कि अगर फ़िल्म दिखाई गई तो फिर साइबर हमले किए जाएंगे.

प्रदर्शन

इमेज स्रोत, AFP

के अध्यक्ष माइकल लिंटन ने कहा कि वह इसे लेकर बहुत उत्साहित थे कि के नेता के जीवन पर आधारित हास्य फ़िल्म दिखाई जाएगी.

अटलांटा और ऑस्टिन के दो सिनेमाघर पहले ही इस फ़िल्म का प्रदर्शन कर रहे हैं.

सोशल मीडिया पर इन सिनेमाघरों ने कहा है कि सोनी पिक्चर्स ने उन्हें अधिकृत किया है.

फ़िल्म इंटरव्यू का पोस्टर

इमेज स्रोत, AFP

इमेज कैप्शन, फ़िल्म 'द इंटरव्यू' उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन पर आधारित हास्य फ़िल्म है.

'द इंटरव्यू' की रिलीज़ पर सोनी ने लगाई रोकऑस्टिन के ड्राफ़्टहाउस सिनेमाघर के संस्थापक ने ट्वीट किया, ''ब्रेकिंग न्यूज़. सोनी ने क्रिसमस के दिन 'द इंटरव्यू' दिखाने के लिए हमें अधिकृत किया है. हम जल्द ही फ़िल्म उपलब्ध करा रहे हैं.''

'जीत'

फ़िल्म निर्देशक और अभिनेता स्टेथ रोगन ने ट्वीट किया, ''लोगों ने आवाज़ उठाई, स्वतंत्रता की जीत हुई और सोनी ने हार नहीं मानी.''

सोनी पिक्चर्स के कंप्यूटरों पर साइबर हमला हुआ था जिसमें बेहद संवेदनशील जानकारियां और कर्मचारियों के रिकॉर्ड ऑनलाइन कर दिए गए थे.

फ़िल्म इंटरव्यू का एक दृश्य

इमेज स्रोत, AP

सोनी के फ़ैसले की हॉलीवुड ने आलोचना की थी. राष्ट्रपति ओबामा ने भी इसे भूल बताया था.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi " platform="highweb"/></link> क्लिक करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi " platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>