दक्षिण कोरिया के साथ बातचीत की पेशकश

किम जोंग उन

इमेज स्रोत, AFP

उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन ने दक्षिण कोरिया के साथ उच्च स्तरीय वार्ता की पेशकश की है.

राष्ट्रपति किम ने सरकारी मीडिया पर नए साल के मौक़े पर दे रहे अपने संदेश में यह पेशकश की है.

उन्होंने कहा कि अगर प्योंगयांग की शर्तों को पूरा किया जाता है तो वे दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति पार्क ग्युन हाय के साथ शिखर वार्ता करने को तैयार हैं.

तनाव

किम जोंग उन

इमेज स्रोत, AFP

इससे पहले दक्षिण कोरिया ने कई मुद्दों पर बातचीत फिर से बहाल करने को कहा था. इन मुद्दों में कोरियाई युद्ध के दौरान अलग हुए परिवारों को फिर से मिलाने का मुद्दा भी शामिल है.

राष्ट्रपति किम ने कहा,"मिजाज़ और परिस्थितियों के आधार पर ऐसी कोई वजह नहीं है कि उच्च स्तरीय वार्ता को रोका जाए."

सिओल स्थित बीबीसी के संवाददाता केविन किम का कहना है कि यह अभी स्पष्ट नहीं है कि दोनों कोरियाई राष्ट्रपतियों की मुलाक़ात कैसे संभव हो पाएगी जबकि हाल के महिनों में दोनों देशों के बीच तनाव चरम पर रहा है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)