ख़बरदार! जो किसी ने नेता का नाम रखा

उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन

इमेज स्रोत, Reuters

उत्तर कोरिया के अधिकारियों ने उन सभी लोगों को अपना नाम बदल लेने का फ़रमान जारी किया गया है जिनके नाम नेता किम जोंग उन के नाम पर रखे गए हैं.

उत्तर कोरिया की मीडिया केबीएस टीवी और योनहैप की रिपोर्ट के मुताबिक इस आदेश का आधार साल 2011 में जारी किया गया एक निर्देश है जिसे अब सार्वजनिक किया गया है.

साल 2011 में जारी किए गए दिशा-निर्देश के अनुसार जन्म लेने वाले किसी भी बच्चे का नाम किम जोंग-उन नहीं रखा जा सकता है और जिनका नाम पहले से यही है वे अपना जन्म प्रमाणपत्र बदलवा लें.

ये नियम न केवल नेता किम जोंग-उन बल्कि उनके पिता किम जोंग इल और दादा किम उल संग के नाम के साथ भी लागू है.

किम जोंग उल

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन, किम जोंग उल पिता किम जोंग इल के सबसे छोटे बेटे हैं.

किम जोंग उन के पिता किम जोंग इल की साल 2011 में जिस वक्त मौत हुई तब वे आधिकारिक तौर पर किम जोंग उन को अपना उत्तराधिकारी बनाने के क्रम में थे.

सबसे छोटे बेटे होने के कारण किम जोंग उन को देश का उत्तराधिकारी बनाए जाने की संभावना न के बराबर मानी जा रही थी.

<bold>(बीबीसी हिंदी का एंड्रॉयड मोबाइल ऐप डाउनलोड करने के लिए <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप ख़बरें पढ़ने और अपनी राय देने के लिए हमारे <link type="page"><caption> फ़ेसबुक पन्ने</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर भी आ सकते हैं और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>