उत्तरी कोरिया: बिना सहारे के चले किम

इमेज स्रोत, EPA
उत्तरी कोरिया के मीडिया ने नेता किम जोन्ग उन की तस्वीरें प्रकाशित की हैं जिनमें उन्हें बिना किसी मदद के सेना के जवानों से मुलाक़ात करते हुए देखा जा सकता है.
पिछले महीने एक समारोह में उन्हें छड़ी का सहारा लेकर चलते हुए देखा गया था. उससे पहले तक़रीबन 6 हफ़्तों से किम को किसी भी सार्वजनिक सम्मेलन में नहीं देखा गया था.
उत्तरी कोरिया की ख़ुफ़िया एजेंसी के अनुसार किम की एड़ी में कुछ दिक्कत थी जिसके लिए ऑपरेशन किया गया था.
किम की सेहत पिछले कई दिनों से चर्चा का विषय बनी हुई थी.

इमेज स्रोत, EPA
बुधवार को कोरिया के नोडोंग शिनमूंग अख़बार में छपी ताज़ा तस्वीरो में किम जोन्ग सेना के कमाण्डर से मिलते दिखे हैं.
उत्तरी कोरिया की समाचार संस्था केसीएनए के अनुसार किम ने सोमवार और मंगलवार सेना से मुलाक़ात की थी. जिसमें वो सेना के सिपाहियों के साथ तस्वीरे खिंचवाते नज़र आए.
ऐसा कहा जा रहा है कि कोरिया की राजधानी में यूरोपीय चिकित्सकों की एक टीम सितंबर या अक्तूबर में किम की एड़ी की सर्जरी करने आई थी.
किम इस परेशानी के चलते अक्तूबर में मनाई गई पार्टी की वर्षगांठ में हिस्सा नहीं ले सके थे.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)












